न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 और ODI टीम घोषित, पृथ्वी शॉ की वापसी
India T20I and ODI Squad
India T20I and ODI Squad: श्रीलंका के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही 3-3 मैचों की वनडे और टी20I सीरीज(T20I Series) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई की नई गठित सिलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार को टीम की घोषणा कर दी. चयनकर्ताओं ने कीवी टीम के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 इंटनरेशनल मैचों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को वापसी का मौका मिला है. इससे पहले पृथ्वी शॉ ने एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जो उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं.
पृथ्वी शॉ साल 2021 में ही भारतीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में हर फॉर्मेट में रन बना रहे थे. लेकिन चयनकर्ता उन्हें लगातार अनदेखा कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 379 रनों की विशाल पारी खेलकर इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर अपने नाम किया तो उन्हें भारतीय टीम में भी वापसी मिल गई.
हालांकि पृथ्वी को टेस्ट और वनडे टीम में अभी भी जगह नहीं मिली है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20i में चोटिल हुए संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है.
यह साफ नहीं है कि संजू को बाहर किया गया है या फिर वह अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं. इसके अलावा झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टेस्ट टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद किशन को यह मौका मिला है. सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट टीम में जगह मिल गई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम: / India's ODI squad against New Zealand:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (WK), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (WK), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम: / India's T20I squad against New Zealand:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (WK), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (WK), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: / India's Test squad for the first two Tests against Australia:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
यह पढ़ें:
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम घोषित, मिशेल सैंटनर को बनाया कप्तान
379 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जो नहीं जानते, वो भी...'
एक बार फिर दिखा उमरान के रफ्तार का कहर, तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड