''मैं माफी चाहता हूं, उम्मीद है आप माफ करेंगे''; अश्लीलता फैलाने पर नामी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, लोगों से गालियां पड़ रहीं
![India Got Latent Ranveer Allahbadia Controversy Apology Video Samay Raina](https://www.arthparkash.com/uploads/India-Got-Latent-Ranveer-Al.jpg)
India’s Got Latent Ranveer Allahbadia Controversy Apology Video Samay Raina
Ranveer Allahbadia Controversy: आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म न्यूडटी और अश्लीलता का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है। यहां कोई भी आ रहा है और कुछ भी गंध फैलाकर चला जा रहा है। मानो ऐसा लगता है कि, कोई लगाम ही नहीं है। न ही विचारों पर और न ही शब्दों पर। सब कुछ इतना अमर्यादित और अश्लील है कि जिसे शब्दों में बयां कर पाना भी मुश्किल है। वहीं हद तो तब और ज्यादा है जब सोशल मीडिया पर खुलेआम अश्लील शोज तक चलाये जा रहे हैं।
इस समय एक ऐसा ही अश्लील शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' चर्चा में है। इस शो में परिवार और समाज को घटियापन और अश्लीलता में इतना नीचे ढकेल दिया गया कि सारी सीमा पार हो गई। इसी शो में होस्ट बनकर आए नामी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए फूहड़ता, बेशर्मी, बेगैरत तरीके से पैरेंटस तक को नहीं छोड़ा और गंदगी फैलाई।
अब जब इस मामले ने तूल पकड़ा और लोग इसके भरसक विरोध में आ गए और इन्हें सोशल मीडिया पर गालियां पड़ने लगीं और पुलिस में शिकायत हुई। मामला महिला आयोग तक पहुंचा। सरकार की तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई तो अब नामी यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। रणवीर इलाहबादिया ने अपने एक्स अकाउंट पर माफी का वीडियो जारी किया है।
रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए कहा, ''मैंने India’s Got Latent में जो भी कहा, मुझे वह नहीं कहना चाहिए था, मैं माफी चाहता हूं. आगे से ऐसा न हो, इसका ध्यान रखूंगा. मैंने मेकर्स से वीडियो का वह हिस्सा भी हटाने को बोल दिया है. मुझे उम्मीद है आप सभी मुझे माफ करेंगे"। फिलहाल, रणवीर इलाहाबादिया के माफी मांगने के बाद भी लोगों का गुस्सा और एतराज कम नहीं है। उनका कहना है कि, इतनी बेहूदा हरकत करने के बाद मात्र एक माफ़ी मांग लेना किसी की मानसिकता को तो नहीं बदलेगा।
लोगों ने कहा कि, ये और इनके जैसे कई लोगों ने सस्ती लोकप्रियता के लिए इंटरनेट को अश्लीलता का धंधा बना लिया है। पहले कुछ भी अश्लील और विवादास्पद कर लो, ट्रेंड में आ जाओ, नेगेटिव पब्लिसिटी बटोरो। फिर जब मामला गरम हो जाए, तो एक फैंसी सा SORRY पोस्ट और इंस्टाग्राम स्टोरी डाल दो और कह दो "हमारी नीयत गलत नहीं थी, किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो खेद है." बस हो गया और फिर इसके बाद क्या... फिर कुछ दिनों बाद वही।
लोगों ने कहा कि, यह सब तब तक नहीं रुकेगा जब तक इन्हें आर्थिक नुकसान नहीं होगा। जब तक लोग इन्हें फॉलो करते रहेंगे, इनके वीडियो वायरल करते रहेंगे, इनकी ब्रांड डील्स चलती रहेंगी, तब तक ये बार-बार वही करते रहेंगे, जो अब किया है। इनकी कमाई ही विवादों से होती है। लोगों ने कहा कि इन तक जाने वाले ब्रांड्स को भी जवाबदेह ठहराना होगा, जो ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा देते हैं। लोगों ने कहा कि, इनकी बेशर्मी को हर हाल में रोकना होगा। इन्हें देखना बंद करना होगा।
मुंबई पुलिस में FIR दर्ज
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के आयोजकों के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची जहां 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो की शूटिंग हुई थी। यहां पुलिस छानबीन कर रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस गिरफ्तारी भी कर सकती है। क्योंकि मुंबई महिला आयोग ने भी शो में महिलाओं पर आपत्तीजनक बातें फैलाने और अश्लीलता का संज्ञान लिया है। मतलब सी-ग्रेड बने ये यूट्यूबर्स बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं।
CM फडणवीस बोले- आज़ादी का मतलब ये नहीं, कुछ भी बोलोगे
India’s Got Latent से सामने आए यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना के वीडियो पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी संज्ञान लिया है और मीडिया में बयान जारी किया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि, मुझे इसकी जानकारी मिली है। कुछ चीजों को बहुत भद्दे तरीके से कहा गया है। ये बिलकुल गलत है। बोलने की आज़ादी सभी को है। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि कुछ भी बोलोगे। बोलने की भी कुछ अपनी मर्यादाएं हैं। हमारे समाज में अश्लीलता के भी कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर कोई उन नियमों को पार करेगा तो यह बहुत गलत है और उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा- एक्शन होना चाहिए
वहीं पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख और हरियाणा से बीजेपी की राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा ने भी इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है। रेखा शर्मा ने कहा कि, चाहें महिला हो या पुरुष, इस प्रकार के भद्दे मज़ाक समाज के लिए ठीक नहीं हैं और समाज कभी इन चीजों को स्वीकार नहीं कर सकता और न ही करना चाहिये। हमारे युवाओं के विचार इतने गिर गए हैं। यह बेहद हैरान करने वाला है। समाज के लिए ये ठीक नहीं हैं। इससे गलत संदेश जा रहा है।
वहीं यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के शो पर दिए गए बयान पर उठे विवाद पर एडवोकेट आशीष राय ने कहा, 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के कुछ वायरल वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है। इसमें अश्लील भाषा वाले कई वीडियो हैं, जो किसी भी आम व्यक्ति को असहज कर सकते हैं। ऐसे वीडियो अश्लील और अश्लील हैं... वे जो वीडियो बना रहे हैं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे की मंशा अधिक पैसा कमाना है। हमने एनसीडब्ल्यू और महाराष्ट्र महिला आयोग के अध्यक्षों को भी लिखित शिकायत दी है।'
सब अश्लील-अशील... यह सब कब रुकेगा?
आज टीवी और सिनेमा देखो तो उसमें अश्लील फिल्म, अश्लील सीरियल, अश्लील कॉमेडी। वहीं ओटीटी पर तो कोई बंदिश ही नहीं है। यहां अश्लील वेब सीरीज, अश्लील डायलॉग देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय समाज, भारतीय सभ्यता, भारतीय परंपरा, भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कार और युवाओं को बर्बाद करने के लिए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम औ यूट्यूब पर अश्लीलता परोसी जा रही है अब तो यह जरूरी हो गया है कि, अश्लीलता नियंत्रण कानून आना चाहिए और सख्ती से लागू होना चाहिए।