सब घबराये हुए थे, हर पल लग रहा था कि कुछ होने वाला है, Chandigarh लौटी इस बिटिया से सुनिए यूक्रेन का मंजर
Indians stranded in Ukraine
तैयारी पहले से, तारीख 24 फरवरी और सुबह का समय... खबर आती है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है| बस फिर क्या था जहां यूक्रेन के नागरिक घबरा उठे तो वहीं अलग-अलग देशों से यूक्रेन में पढ़ने या काम करने गए लोगों की खासी मुसीबतें बढ़ गईं| भारत के कई लोग (ज्यादातर स्टूडेंट्स) यूक्रेन में रूस के इस हमले के बीच बड़ी बुरी तरीके से फंस गए| इस बीच जहां ये भारत सरकार से इन्हें यूक्रेन से निकालने की गुहार लगाते दिखे तो वहीं भारत में इनके परिजनों का चिंता से लगातार बुरा हाल होता जा रहा था और उधर, यूक्रेन में लगातार स्थिति भी बिगड़ती जा रही थी| खैर, भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने का कदम उठाया और अबतक कई भारतीय खासकर स्टूडेंट्स यूक्रेन से भारत पहुंच चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है|
Chandigarh लौटी इस बिटिया से सुनिए यूक्रेन का मंजर.....
बतादें कि, देश के कई अलग-अलग हिस्सों के लोग यूक्रेन में मौजूद थे जो कि सब उन अलग-अलग हिस्सों में फिर से लौट रहे हैं| जहां इस कड़ी में वीरवार को यूक्रेन से दो स्टूडेंट्स जब सकुशल चंडीगढ़ पहुंचे तो उन्होंने यूक्रेन का पूरा मंजर बताया| बतादें कि, दोनों मेडिकल के स्टूडेंट्स हैं| एक लड़का जिसका नाम सौरभ है वह मोहाली के सेक्टर 125 में रहता है और दूसरी लड़की जिसका नाम शैली है जो कि चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में रहती है| फिलहाल, इनके लौटने से अब इनके परिजनों में काफी खुशी है और वह मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कर रहे हैं| परिजनों ने भारत सरकार को उनके बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया है|
जहां ट्रेन रुकती लगता कुछ होने वाला है....
इधर, यूक्रेन से चंडीगढ़ लौटी शैली ने बताया कि हम ट्रेन में सफर कर रहे थे, हमारी ट्रेन लेट होने के साथ थोड़ी-थोड़ी देर में जगह-जगह रुक रही थी| इस बीच हम मोबाइल नेटवर्क की समस्या को भी फेस कर रहे थे| ऐसे में हमारे घर वालों की चिंता बढ़ती जा रही थी, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था| शैली ने बताया कि जब-जब ट्रेन रुकती हमें लगता कि अब तो कुछ होने वाला है| बमबारी हो रही थी, बहुत डर लग रहा था| लोग भी घबरा रहे थे| देखिये पूरी वीडियो...
सौरभ ने क्या बताया?
वहीं, यूक्रेन से लौटे सौरभ ने बताया, कि भारत के दो छात्रों की मौत के बारे में सुनकर हमारे घर वाले अन्य अन्य छात्रों के घर वाले और ज्यादा घबरा रहे थे| सौरभ ने कहा कि मैं तो ठीक-ठीक लौट आया हूं और मेरी किसी तरह से कोशिश है कि और छात्र भारत लौट सकें| सौरभ ने कहा कि मेरे कई दोस्त हैं जिन्हें मैं बता रहा हूं कि कैसे क्या करना है| इसके अलावा सौरभ ने बताया कि यूक्रेन अथॉर्टी ने काफी मदद की, अथॉर्टी का व्यवहार काफी अच्छा था| सौरभ ने बताया कि बमबारी तो हो रही थी और कहीं न कहीं हम घबरा रहे थे लेकिन फिर हमारे मन में अपने पापा का ख्याल है जो आर्मी से हैं| जिसके बाद हमने सोचा कि हमें हिम्मत दिखानी पड़ेगी और हमने हिम्मत दिखाई और स्टूडेंट्स की भी मदद की| यह कोशिश की कि वो घबराएं न|
भारतीय दूतावास की व्यवस्था काफी अच्छी...
वहीं, इसके साथ ही सौरभ ने ने बताया कि यूक्रेन के बीच में फंसे होने पर खाने-पीने की कुछ दिक्कत आई लेकिन हमने मिलजुलकर काम चला लिया| लेकिन जब हम भारतीय दूतावास के करीब पहुंचे तो हमने देखा कि भारतीय दूतावास ने हमारे लिए खाने-पीने सहित रुकने की अच्छी व्यवस्था कर रखी थी| सौरभ ने कहा कि भारत की ओर से बस एक ही कमी रही कि भारत की तरफ से यूक्रेन से निकलने की जल्दी एडवाइजरी जारी नहीं की गई|
देखिये वीडियो...
'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से आ रहे भारतीय ...
बतादें कि, यूक्रेन की स्थिति बेहद बिगड़ गई है| भारत सरकार बड़ी सूझबूझ के साथ योजना के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकाल रही है| यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया है| अभीतक जहां भारत सरकार सामान्य विमानों में भारतीयों को भारत ला रही थी तो वहीं अब भारतीय वायुसेना को भी इसमें शामिल किया गया है ताकि भारतीयों को भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी आ सके|
जंग का आठवां दिन.....
बतादें कि, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज आठवां दिन है| यह लड़ाई अब भीषण दौर में पहुंच चुकी है| रूस की सेना लगातार यूक्रेन के कई हिस्सों में गोलीबारी सहित भयंकर विस्फोटक हमले कर रही है| इस बीच यूक्रेनी सेना भी रूस के हमलों का जवाब देने में लगी हुई है| बरहाल, यूक्रेन में काफी नुकसान हो रहा है| जान का भी और माल का भी| यूक्रेन में सैनिकों सहित कई आम लोगों की मौत हुई है| हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी एक बड़ा दावा कर रहे हैं कि यूक्रेन ने युद्ध के दौरान रूस के हजारों सैनिकों को मार गिराया गया है|
Reported by Ranjeet Shammi
Written By Shiva Tiwari