पेरिस ओलंपिक में भारत को बहुत बड़ा झटका; पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी कुश्ती का फाइनल मुकाबला
Indian Wrestler Vinesh Phogat Disqualify From Paris Olympics Wrestling Finals
Vinesh Phogat Disqualify: पेरिस ओलंपिक में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो गईं हैं। विनेश फोगाट के ओवरवेट होने के चलते उन्हें ओलंपिक कुश्ती फाइनल से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, विनेश को 50 किलोग्राम महिला वर्ग कुश्ती में फाइनल मुक़ाबला खेलना था। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का जब वजन हुआ तो वह 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक (लगभग 100 ग्राम) वजनी पाई गईं। जिसके चलते विनेश फोगाट को 50 किग्रा वर्ग ओलंपिक कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
फिलहाल विनेश फोगाट अब कुश्ती के फाइनल मुक़ाबले से भी चूक गईं हैं और साथ में मेडल से भी। विनेश फोगाट कुश्ती के जबरदस्त फ़ॉर्म में थीं। जिसे देखते हुए विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं सिल्वर मेडल तो पक्का ही माना जा रहा था। लेकिन पता नहीं विनेश फोगाट को किसकी नज़र लग गई। विनेश फोगाट के अयोग्य होने से भारत को एक मेडल का नुकसान हुआ है। बता दें कि, पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने की जानकारी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से सार्वजनिक की है।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने क्या कहा?
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने जानकारी दी कि, भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन होने के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित किया गया है। आगे कहा गया- यह खेदजनक है कि भारतीय ओलिंपिक दल विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।
क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं विनेश फोगाट
पहलवान विनेश फोगाट बीते मंगलवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम महिला वर्ग कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं। विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्वालीफ़ाई कर एक रजत पदक पक्का कर लिया था। इससे पहले विनेश फोगाट ने कुछ-कुछ मिनटों में ही क्वार्टर फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया। वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान युई सुसाकी को 3-2 से हराकर कमाल कर दिया था।
सेमीफाइनल मुक़ाबले में पटखनी देतीं विनेश फोगाट