भारतीय महिला टीम ने दर्ज की ODI में सर्वोच्च स्कोर, मंधाना और रावल ने खेली जाबाज़ पारी
Jemimmah Rodrigues: रविवार 12 जनवरी को राजकोट में भारत महिला और आयरलैंड महिला के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर, जिसमें मेजबान टीम ने इस प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। आपको बता दे की 370/ 5 अब महिला वनडे में भारत का सर्वोच्च पारी स्कोर है, जो 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 358/2 और पिछले महीने वडोदरा में वेस्टइंडीज महिला के खिलाफ 358/5 से बेहतर है। भारत के 5 325 से अधिक स्कोर में से 3 जून 2024 के बाद दोबारा यह स्कोर सामने आया।
जेमिमाह ने बनाया शतक
जेमिमाह ने सिर्फ 90 गेंद में अपना शतक पूरा किया, यह महिला के वनडे में भारत की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में एक स्थान पर हरमनप्रीत कौर का नाम भी आता है उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल 89 गेंद में शतक बनाया था। इसके अलावा 2017 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंद में शतक बनाया था।
मंधाना और रावल की साझेदारी
प्रतीक रावल और स्मृति मंधाना ने पिछले पांच पारियों में तीन बार शतकीय साझेदारी की है। महिलाओं की वनडे में इससे पहले सिर्फ तीन ही सलामी साझेदारियों ने एक ही सीजन में तीन शतकीय साझेदारी की अंजू जैन और जया शर्मा के बीच 2003-4 के सीजन में और रेचल और एलिसा हिली की जोड़ी ने 2021-22 में यह कारनामा किया था। मंधाना और रावण ने अपनी साझेदारी के दौरान 8.21 की रन गति से रन बनाएं और 150 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप की।