क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
- By Sheena --
- Monday, 25 Sep, 2023
Indian Women Cricket Team Wins Gold in Asian Games 2023
Women Cricket Team Wins Gold: एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट स्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 97 रन के स्कोर पर रोककर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत के लिए गेंदबाजी में 18 साल के टीटास साधु ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
राहुल द्रविड़ के बेटे की अंडर-19 टीम में एंट्री, इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे
चमारी अटापट्टू ने की तेज शुरुआत, तितास साधु ने दिए 3 झटके
स्वर्ण पदक मैच में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के लिए अनुष्का संजीवनी कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ पारी की शुरुआत करने उतरीं। कप्तान अट्टापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। इसके बाद भारत की ओर से पारी का तीसरा ओवर डालने आए 18 साल के तेज गेंदबाज टीटास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को पहला झटका दिया। 13 का स्कोर।
इसी ओवर की चौथी गेंद पर टिटास साधु ने विशमी गुणरत्ने को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। लगातार 2 विकेट खोने के बाद श्रीलंकाई टीम पर दबाव बढ़ गया था। टाइटस ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई टीम को सबसे बड़ा झटका दिया। पहले 6 ओवर में श्रीलंकाई टीम 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बना सकी।