Indian Visa Services Suspended For Canada| भारत ने कनाडा के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड की, टकराव के बीच बड़ा एक्शन

भारत नहीं आ पाएंगे कनाडा के लोग; वीजा सर्विस सस्पेंड की गई, टकराव के बीच बड़ा एक्शन!

Indian Visa Services Suspended For Canada

Indian Visa Services Suspended For Canada

Indian Visa Services Suspended For Canada: कनाडाई लोगों के लिए भारतीय वीज़ा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। बता दें कि, बीएलएस इंडिया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर, जो कि कनाडा में भारतीय वीज़ा सर्विस प्रदान करता है। वहां से जानकारी दी गई है कि, अगले नोटिस तक कनाडा के लिए भारतीय वीज़ा सर्विस सस्पेंड रहेगी। भारत का कनाडा के खिलाफ यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है। हालांकि, जानकारी में वीज़ा सर्विस सस्पेंड करने का कारण कुछ और बताया गया है। यहां कहा गया है कि, परिचालन कारणों से वीज़ा सर्विस सस्पेंड हुई है।

 

भारत-कनाडा के रिश्तों में अब खाई

बहराल भारत-कनाडा के रिश्तों के बीच अब गहरी खाई नजर आ रही है। माना जा रहा है कि, भारतीय वीज़ा सर्विस सस्पेंड होना इसी का एक हिस्सा है। लेकिन शुरुवात तो कनाडा ने ही की। ज्ञात रहे कि, कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है और इसके साथ ही भारत के एक शीर्ष राजनयिक को अपने देश से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद भारत सरकार भी चुप नहीं बैठी। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने तत्काल रूप से कनाडा के आरोप को पहले तो खारिज किया और इसके बाद भारत में तैनात एक शीर्ष कनाडाई राजनयिक को बर्खास्त कर दिया। भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया। यानि जैसे को तैसा।

भारत के एक्शन के बाद आया PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान

वहीं भारत के जवाबी एक्शन को देखते हुए कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान सामने आया। भारत सरकार के एक्शन के बाद पीएम ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा है कि हम भारत को उकसाना नहीं चाहते, हमारी ऐसी कोई कोशिश नहीं है। बल्कि हम यह चाहते हैं कि इस मुद्दे पर सहयोग के साथ आगे आया जाए। ट्रूडो ने कहा कि, भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे...

दोनों देशों से एक-दूसरे को लेकर एडवाइजरी भी जारी