भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में दिखी बिकवाली
- By Vinod --
- Monday, 21 Oct, 2024
Indian stock market closed in the red, selling seen in IT and PSU bank sectors
Indian stock market closed in the red, selling seen in IT and PSU bank sectors- मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर पर दबाव रहा। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 73.48 अंक या 0.09 प्रतिशत फिसलने के बाद 81,151.27 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 72.95 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरने के बाद 24,781.10 पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 971.45 अंक या 1.66 प्रतिशत फिसलने के बाद 57,677.70 पर लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 280.40 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरने के बाद 18,797.40 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 131.50 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरने के बाद 51,962.70 पर बंद हुआ।
निफ्टी के ऑटो और फिन सर्विसेज सेक्टर को छोड़कर आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा, कमोडिटी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। बाजार का रुझान नकारात्मक रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,133 शेयर्स हरे, 2,900 शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 142 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। निफ्टी के टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एमएंडएम और आयशर मोटर्स शामिल रहे। वहीं, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे।
सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे। वहीं, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, मारुति और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे।
बाजार के जानकारों के अनुसार, "तिमाही नतीजों के इस समय में बाजार का प्रदर्शन लगातार विदेशी बिकवाली के दबाव और मिश्रित आय रिपोर्टों से प्रभावित रहा। शुरुआती गिरावट मुख्य रूप से कोटक महिंद्रा बैंक के कारण हुई, जिसने उम्मीद से कम तिमाही आय दर्ज की, साथ ही आईटी शेयरों में भी गिरावट आई।"
भारतीय शेयर बाजार सोमवार सुबह हरे निशान में खुला था। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 429.08 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के बाद 81,653.83 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 101.45 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,955.50 पर कारोबार की शुरुआत कर रहा था।