Paris Olympics 2024- पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक; रेलवे कर्मचारी स्वप्निल कुसाले ने राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
BREAKING

पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक; महाराष्ट्र के रेलवे कर्मचारी ने दिखाया कमाल, स्वप्निल कुसाले ने राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता

Indian Shooter Swapnil Kusale Wins Bronze Medal in Paris Olympics

Indian Shooter Swapnil Kusale Wins Bronze Medal in Paris Olympics

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत की झोली में अब तीसरा पदक आया है। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस शानदार जीत के लिए स्वप्निल पर पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है। ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने के लिए देशभर से स्वप्निल कुसाले को बधाई दी जा रही है। खासकर, स्वप्निल कुसाले के महाराष्ट्र स्थित होम टाउन में 'ज़िंदाबाद स्वप्निल' के नारे लग रहे हैं और घर-परिवार वाले जश्न मना रहे हैं।

वहीं मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा है कि, 'मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने देश के लिए मेडल जीता। बताया जाता है कि, स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वह 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को भी हरा चुके हैं।

स्वप्निल कुसाले के पूर्व कोच ने जताई खुशी

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उनके पूर्व कोच विश्वजीत शिंदे ने काफी खुशी जताई है। विश्वजीत शिंदे ने कहा कि, "मुझे बहुत-बहुत खुशी हो रही है। स्वप्निल ने कमाल कर दिखाया है। स्वप्निल का जीतना हमारे लिए सुखमय है। स्वप्निल ने जो मेहनत की ये उसी का परिणाम है इससे मुझे बहुत खुशी मिली है।

स्वप्निल कुसाले को PM ने दी बधाई

स्वप्निल कुसाले की इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा- स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वे इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।

महाराष्ट्र के सीएम ने दी बधाई

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसले को बधाई देता हूं। महाराष्ट्र सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी। वे राज्य का गौरव हैं। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हमारे महाराष्ट्र के लिए बहुत गर्व की बात है, मैं स्वप्निल को बधाई देता हूं, उन्होंने राज्य और देश का नाम रोशन किया है। स्वप्निल रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं और मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही उनके सम्मान में एक घोषणा करेंगे।

स्वप्निल कुसाले को रेलवे देगा प्रमोशन

स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र में मध्य रेलवे के कर्मचारी हैं। जिसके चलते उन्हें रेलवे की तरफ से प्रमोशन मिलेगा। स्वप्निल कुसाले द्वारा कांस्य पदक जीतने पर मध्य रेलवे के जीएम रामकरण यादव ने कहा कि यह हमारे मध्य रेलवे के लिए बहुत बड़ी बात है कि हमारे एक कर्मचारी ने 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। हमें उन पर गर्व है। उन्हें जल्द ही आधिकारिक ग्रेड में पदोन्नत किया जाएगा और मध्य रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

नीता अंबानी ने दी बधाई

आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसले को पुरुषों की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्निल कुसले पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत के लिए पहला पदक और इन खेलों में निशानेबाजी में अपना तीसरा कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया है! उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने देश को गौरव दिलाया है! स्वप्निल, उनके परिवार और पूरी टीम को हार्दिक बधाई!

पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने जीता

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग में ही मिले हैं। ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने की शुरुवात हरियाणा की निशानेबाज मनु भाकर ने की थी। मनु भाकर ने ही सबसे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इसी के साथ मनु ओलंपिक शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं थीं। इसके बाद भारत को दूसरा मेडल दिलाने में मनु भाकर ने अपने सहयोगी सरबजोत सिंह के साथ कमाल दिखाया।

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम शूटिंग स्पर्धा में मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर फिर से ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं इस जीत के बाद मनु भाकर ने एक और नया इतिहास रच दिया। मनु भाकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले अबतक कोई भी भारतीय ऐसा कारनामा ओलंपिक में नहीं कर पाया था।