Share Market में इस बार भारतीय बाजार में फिर दिखी कमजोरी, सेंसेक्स 400 अंक तक नीचे गिरा
- By Sheena --
- Saturday, 10 Sep, 2022
Share Market में इस बार भारतीय बाजार में फिर दिखी कमजोरी, सेंसेक्स 400 अंक तक नीचे गिरा
Indian Share Market Low : नई दिल्ली : शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो लगातार दमदार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं कुछ शेयर लगाचार नीचे की तरफ भी गिर रहे हैं। सितम्बर महीने के इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय बाजार में अच्छी शुरुआत नहीं हुई। इस दौरान Sensex 425 अंकों तक नीचे लुढ़क गया जबकि Nifty में भी 100 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। स्टॉक मार्किट में निफ्टी कभी 58,821.31 के लेवल पर तो 17,554.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान एयरटेल के शेयरों में दो प्रतिशत की कमजोरी दिख रही है।
शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिलते रहे है। एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजार में गिरावट आई। डाऊ जोंस में 173 अंकों की कमजोरी आई तो नैस्डैक 86 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार सातवें दिन मंदी देखने को मिली। एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी। एसजीएक्स निफ्टी 200 अंक फिसलकर 17500 के नीचे फिसल गया। इसके अलावा MGL और PGHH में तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जहां MGL 1.40 रुपये की तेजी के साथ 878.30 पर बंद हुआ तो वहीं PGHH 34.45 रुपये की तेजी के साथ 14,699.95 पर बंद हुआ।