Indian Railways Big Decision Guard Post Name Changed

मालूम पड़ा? रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब गार्ड को गार्ड नहीं कहा जाएगा... सीधे दी गई इतनी बड़ी उपाधि

Indian Railways Big Decision Guard Post Name Changed

Indian Railways Big Decision Guard Post Name Changed

भारतीय रेलवे का एक बड़ा फैसला सामने आया है और फैसला यह है कि अब रेल महकमे में गार्ड को गार्ड नहीं कहा जायेगा| गार्ड को अब 'ट्रेन मैनेजर' कहा जाएगा| जी हां, भारतीय रेलवे ने इस बारे में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है| आधिकारिक आदेश के अनुसार, रेल महकमे में गार्ड पद नाम को अब 'ट्रेन मैनेजर' पद नाम पर परिवर्तित किया जा रहा है| बतादें कि, रेल महकमे में गार्ड एक अहम हिस्सा होता है| ट्रेन के लास्ट डिब्बे में बैठने वाले गार्ड की अगर बात करें तो इस गार्ड की ट्रेन संचालन में बेहद अहम भूमिका होती है|

आदेश पढ़िए......

बतादें कि, भारतीय रेलवे ने अपने आदेश कहा है कि असिस्टेंट गार्ड को अब 'असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर', सीनियर पैसेंजर गार्ड को 'सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर' और मेल/एक्सप्रेस गार्ड' को 'मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर' के रूप में जाना जाएगा। तो वहीं, 'गुड्स गार्ड' को भी अब 'गुड्स ट्रेन मैनेजर', सीनियर 'गुड्स गार्ड' को सीनियर 'गुड्स ट्रेन मैनेजर' के रूप में जाना जाएगा।

पद नाम बदला, बाकि कुछ नहीं.....

बतादें कि, इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि सिर्फ पद नाम में परिवर्तन लाया गया है| गार्ड पद नाम से बाकि जो पुरानी प्रक्रियाएं जुड़ी हुईं थीं, वह वैसी ही रहने वाली हैं| भारतीय रेलवे ने कहा कि गार्ड पद नाम पर जो भर्ती प्रक्रिया, वेतन का जो स्तर होता था, पदोन्नति का जो क्रम होता था, जो जिम्मेदारी होती थी.. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है|