चलती ट्रेन के गेट पर लटके हुए थे एक्टर सोनू सूद, VIDEO; देखें अब रेलवे ने क्या किया?
Indian Railway Warned Actor Sonu Sood
Indian Railway Warned Actor Sonu Sood: कोरोना के समय तमाम लोगों के लिए मसीहा बनने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को रेलवे की हड़की पड़ी है| हालांकि, रेलवे की यह हड़की सॉफ्ट शब्दों में हैं| दरअसल, सोनू सूद को रेलवे की हड़की इसलिए पड़ी है क्योंकि उन्होंने चलती ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा की| ट्रेन चल रही थी और सोनू सूद गेट पर लटके बैठे हुए थे|
रेलवे ने सोनू सूद से कहा कि, ऐसा न करें... आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था| यह खतरनाक हो सकता है। साथ ही आप एक चर्चित हस्ती हैं और ऐसे में आपके द्वारा लोगों में गलत सन्देश जाएगा| बतादें कि, रेलवे के इतना कहने के बाद एक्टर सोनू सूद ने तुरंत माफी मांगी है|
13 दिसंबर को वीडियो अपलोड किया
बतादें कि, चलती ट्रेन के गेट पर यात्रा का वीडियो सोनू सूद ने 13 दिसंबर को ट्विटर पर अपलोड किया था| वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड का एक फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ भी लगाया गया था|
रेलवे ने ट्वीट कर लगाई हड़की
नॉर्दन रेलवे ने सोनू सूद के इस वीडियो को ट्विटर पर री-ट्वीट किया और लिखा- ''प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। प्लीज ऐसा न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।''
सोनू बोले- माफ कर दीजिए
इधर, नॉर्दन रेलवे की इतनी बात के बाद सोनू सूद ने तुरंत माफी मांग ली| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ''क्षमा प्रार्थी हूं। ट्रेन के दरवाजे पर बस यूं ही बैठ गया था। मैं देखना चाहता था कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब, जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। इसके बाद एक्टर ने रेलवे की तारीफ भी की। सूद ने कहा- धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।''
जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे सोनू सूद
बतादें कि, कोरोनाकाल से मदद का बीड़ा उठाने वाले सोनू सूद अबतक नहीं रुके हैं| वह लगातार जरूरतमंदों की मदद करते जा रहे हैं| कहीं किसी का इलाज कराते हैं तो किसी की पढ़ाई और बसेरे का इंतजाम करते हैं तो कहीं किसी के सपनों को पूरा करते हैं|