भारतीय खिलाड़ियों को मिला ठंडा खाना तो सौरव गांगुली ने दी ये प्रतिक्रिया
Indian Players Got Cold Food
कोलकाता। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मिली जीत के बाद टीम इंडिया दूसरा मैच खेलने सिडनी गई है. उसे वहां नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना दूसरा सुपर-12 मैच खेलना है। यह मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच से पहले सिडनी में होने वाले टूर्नामेंट के आयोजकों से टीम इंडिया नाराज हो गई है. दरअसल, टीम इंडिया के कुछ सदस्यों ने सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद टी20 विश्व कप आयोजकों द्वारा परोसे जाने वाले भोजन को खाने से मना कर दिया था।
यह पढ़ें: AUS vs SL T20 World Cup 2022: श्रीलंका की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुआ यह खिलाडी तो रोकना पद....
आपको बता दें कि मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कोल्ड सैंडविच और फलाफेल परोसा गया, जिसे कुछ ने खाने से मना कर दिया। उसने होटल लौटने के बाद खाना ही बेहतर समझा। आपको बता दें कि टीम इंडिया का अगला मुकाबला गुरुवार को नीदरलैंड्स से है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को इस मामले को ज्यादा महत्व नहीं दिया। गांगुली ने यहां कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाताओं से कहा, "मुझे यकीन है कि बीसीसीआई कोई समाधान निकालेगा।"
यह पढ़ें: Phil Simmons: T20 वर्ल्ड कप से टीम हुई बाहर तो कोच सिमंस ने ले लिया ये बड़ा फैसला
गांगुली ने यहां राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सौरव घोषाल और अचिंता शुली सैत समेत बंगाल के अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। गांगुली ने कहा, "यह पुरस्कार खिलाड़ियों की एक साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है। मुझे याद है जब मैं छोटा था तो मैं सीएसजेसी के वार्षिक पुरस्कारों का इंतजार करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी में प्रैक्टिस के बाद परोसे जाने वाले खाने से टीम इंडिया खुश नहीं थी. भारतीय खिलाड़ियों को उनके अभ्यास सत्र के बाद गर्म भोजन नहीं दिया गया। भोजन मेनू में सैंडविच भी शामिल थे। टीम इंडिया को दिया गया खाना अच्छा नहीं था। उन्हें केवल सैंडविच दिए गए। उन्होंने आईसीसी को यह भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद परोसा गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।