Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकली भर्ती, क्या आवश्यकता मांगी गई है देखें सारी डिटेल्स यहां
- By Sheena --
- Monday, 31 Jul, 2023
Indian Navy Recruitment 2023 See The Form Filling Details Here
Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिनका सपना इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करना है वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए 4 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर भर सकते है।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने एमएससी/ बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए आदि किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले एवं 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में शामिल करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अन्य किसी भी माध्यम से भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन पत्र 4 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अप्लाई करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें। पंजीकरण होने के बाद आप आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद भविष्य के सन्दर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकलना न भूलें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को को भर्ती के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 10 वर्षों के लिए होगी। इस अवधि के बाद भर्ती की अवधि दो बार में 4 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।