भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ ने मनाई वर्चुअल लोहड़ी

भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ ने मनाई वर्चुअल लोहड़ी

भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ ने मनाई वर्चुअल लोहड़ी

भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ ने मनाई वर्चुअल लोहड़ी

भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से कलाकारों ने हिस्सा लिया

17 जनवरी 2022,
भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ सेक्टर 36 की इकाई ने गत शाम भारतीय संस्कृति के अनुसार लोहड़ी का पर्व वर्चुअल कल्चरल प्रोग्राम आयोजित करके मनाया। इस प्रोग्राम में देश-विदेश से लगभग 100  परिवारों  ने हिस्सा लिया जिससे साबित होता है कि भारतीय संस्कृति का कितना सम्मान है।
लोहड़ी के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के इलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में टोकियो (जापान से) अमनदीप कौर ने डांस और उन के बेटे तेग सिंह रोला ने  पिओनो  पर,   अपनी अपनी कला का  प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया। पल्लवी वर्मा ने (ऑस्ट्रेलिया से) इस वर्चुअल कार्यक्रम में  भाग लिया और सुंदर  डांस किया। इसके इलावा अशोक सेठी ने अमेरिका से  गजल पेश की। चंडीगढ़ से सपना बत्ता के पंजाबी गीत ‘काला शा काला’, हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों में पूजा नेगी के पंजाबी गीत ‘उड़रियाँ’, सपना नेगी के भजन ‘थोड़ा ध्यान लगा’और धरम सिंह नेगी के गीत ‘जिंदगी हंसने गाने के लिए है’ को खूब सराहा गया । लोहड़ी कि इस सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गीत, पंजाबी भंगड़े, हरियाणवी डांस, गज़ल और मजेदार चुटकलों के साथ साथ बच्चों के ग्रुप डांस मुख्य आकर्षण बने ।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान श्री गोपाल दास प्रांतीय प्रधान ने लोहड़ी के इतिहास से अवगत कराया और ऐसे प्रोग्राम भविष्य में करने  का अनुरोध किया। श्रीमती कृष्णा गोयल ने लोहड़ी के वैज्ञानिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए सूर्य के उत्तरायण होने का महत्व बताया।
श्री निर्मल सिंह योगा प्रशिक्षक व कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर ने  बताया कि इस कल्चरल प्रोग्राम का उद्देश्य  बच्चों को  प्रोत्साहित करना और उन की कला को निखारना है।
भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान, गोपाल दास, कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा गोयल, अरुण धीमान तथा राजन कपूर , कृष्ण लाल  कपूर, एमपी डोगरा (प्रधान), आर के अनेजा, एस के साहनी, अशोक सेठी, जंगी लाल, निर्मल सिंह, सेवा राम, प्रदीप दीवान, श्रीमती सुदेश सोलंकी, श्रीमती अमृत आदि सदस्य प्रोग्राम में उपस्थित रहे। विंग कमांडर, आर. के. अनेजा ने कार्यक्रम में भाग लेने के सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया ।