व्यापार हितैषी होगी इंडिया की सरकार: तिवारी

व्यापार हितैषी होगी इंडिया की सरकार: तिवारी

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

कहा: जीएसटी को एक ही टैक्स के जरिए सरल बनाया जाएगा
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थापित करने का वादा किया 

चंडीगढ़, 21 मई: Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने भरोसा दिया है कि नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके व्यापारियों उद्योगपतियों को पूरी तरह से तबाह करने वाली भाजपा सरकार के विपरीत इंडिया गठबंधन की सरकार व्यापार और बिजनेस वर्ग के लिए हितैषी होगी। 
यहां सेक्टर-15 मार्केट में दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत में तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए गलत जीएसटी को संशोधित और सरल बनाया जाएगा, ताकि इसे व्यापार हितैषी बनाया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आज लगाए जा रहे पांच टैक्सों की जगह केवल एक टैक्स लगेगा और टैक्स की दर भी न्यूनतम होगी।
उन्होंने पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले लघु और मध्यम उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन देने का वादा दोहराया।
तिवारी ने चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थापित करने के अलावा, कमर्शियल बूथों पर पहली मंजिल के निर्माण की अनुमति देने का वादा किया।  
इससे पहले सुबह तिवारी ने शहर के निवासियों से विस्तृत बातचीत की, जो आज यहां उनके पैतृक घर पर उनसे मिले। 
इस दौरान उन्होंने पार्टी की विभिन्न जन-हितैषी कल्याणकारी योजनाओं, खासकर देश के प्रत्येक नागरिक के लिए 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर का जिक्र किया। 
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि 25 और गारंटियां हैं, जिनसे आम आदमी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।