भारत सरकार ने गोल्डी बराड़ को किया आतंकी घोषित, सिद्धू मुसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी

भारत सरकार ने गोल्डी बराड़ को किया आतंकी घोषित, सिद्धू मुसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी

Goldy Brar Declared As Terrorist

Goldy Brar Declared As Terrorist

Goldy Brar Declared As Terrorist: ​कनाडा में रहते हुए भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. उसको गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले गोल्डी को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड माना जाता है. उसके इशारे पर ही बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सिंगर की हत्या की थी.

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है. वो साल 2021 में भारत से कनाडा भाग गया था. उसके बाद से ही कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. वहां से एक मॉड्यूल के जरिए पंजाब सहित कई राज्यों में वारदातें करवाता है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उसे आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबद्ध बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर से आतंकी घोषित किया गया गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है. उसका जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था. फिलहाल कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है. वहां खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ जुड़कर भारत विरोधी कार्य कर रहा है. उसने कनाडा में बैठकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी साजिश रची थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐलान करके इसकी जिम्मेदारी भी ली थी.

crime

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने विदेशों में बैठकर संचालित किए जा रहे गैंग्स की लंबी जांच पड़ताल के बाद एक लिस्ट तैयार की है. इसमें करीब 28 बड़े कुख्यात गैंगस्टरों के नाम शामिल किए गए हैं, जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. इस लिस्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दिया गया है. ये गैंगस्टर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों बड़े आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल हैं.

कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने एक अन्य गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भी आतंकी घोषित किया था, जिसका संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिला था. गोल्डी बराड़ के भी उसके साथ सीधे लिंक मिले हैं. लांडा पाकिस्तान में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ काम करता है. उसके खिलाफ पंजाब के मोहाली और तरन तारन में रॉकेट हमलों की साजिश रचने के साथ ही करीब 20 से अधिक मामलों में केस दर्ज हैं. उसने साल 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के मुख्यालय और तरन तारन के सरहाली थाने पर रॉकेट से अटैक करवाया था. फिलहाल वो कनाडा के अल्बर्टा शहर में रह रहा है.

आतंकी लखबीर सिंह लांडा साल 2017 में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के सहयोग से भारत से फरार हुआ था. कनाडा जान के बाद वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया. उनके इशारे पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करके हिंदुस्तान लाने लगा. पंजाब बॉर्डर पर इसके गुर्गे ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी करते हैं. आईईडी जैसे खतरनाक एक्सप्लोसिव डिवाइस सीमा पार से लाते हैं. इनका इस्तेमाल आतंकी वारदातों के लिए किया जाता है. गृहमंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में गोल्डी बराड़ के बारे में भी लिखा गया है कि वो सीमा पार से हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करता है.

यह पढ़ें:

नए साल पर ISRO का धमाका; XPoSat की सफल लॉन्चिंग से रचा नया इतिहास, अब सामने आएगा अंतरिक्ष के ब्लैक होल का हर रहस्य!

नए साल पर इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; कितनी रह गई अब कीमत, यहां देख लीजिए

जाते साल की चर्चित घटनाएं; किसी ने चूमी कामयाबी तो कोई तबाही के मंजर में खो गया, आखिरी दिन देखिए 2023 की अच्छी-बुरी तस्वीर