All Party Meeting in Delhi: केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक

केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ

All Party Meeting in Delhi

Indian Government Calls All Party Meeting Today in Delhi Pahalgam Attack

All Party Meeting in Delhi: पहलगाम आंतकी हमले को लेकर कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हलचल बेहद तेज है। जिस पर पूरे देश की नजर है। बुधवार को दिल्ली में पहलगाम हमले को लेकर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की मीटिंग हुई। जो कि लगभग ढाई घंटे तक चली। इस मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए गए। वहीं इसी के साथ अब भारत सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस घटना पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए।

उस वक्त का वीडियो, जब आतंकी लोगों को गोलियां मार रहे थे; अब गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम की उसी जगह पहुंचे

संसद भवन में शाम 6 बजे शुरू होगी सर्वदलीय बैठक

बताया जा रहा है कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक संसद भवन में शाम 6 बजे शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर सर्वदलीय बैठक को ब्रीफ करेंगे। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह और राज नाथ सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने पहलगाम घटना पर सरकार के समर्थन की बात कही है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "जो 22 तारीख की रात को कांग्रेस ने सर्वदलिय बैठक बुलाने की मांग की थी उसे स्वीकार करते हुए सरकार ने आज सर्वदलिय बैठक बुलाई है। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बैठक में शामिल होंगे। यह इस देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता पर सीधा हमला है, इस गंभीर हमले के सभी पहलुओं पर CWC की बैठक में चर्चा की जाएगी। आज महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश इन निहत्थे पर्यटकों के लिए न्याय की उम्मीद कर रहा है''

वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "आवश्यकता इस बात की है कि यह जो कायराना, बुज़दिलाना, झकझोर देने वाली निर्दोषों की हत्याएं हुई हैं उस पर सबक सिखाने वाले कदम उठाए जाने चाहिए। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से बात करके अपना पूर्ण समर्थन दिया है। देशहित में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए जो कदम उठाए जाएंगे, हम उसके साथ हैं।"

इसी प्रकार शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह संकट की घड़ी है। यह हमला सिर्फ कश्मीर में नहीं हुआ, जो पर्यटक वहां गए थे सिर्फ उनपर हमला नहीं हुआ यह देश पर हमला हुआ है। इतने लोग मारे गए हैं। इस हमले में पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष हाथ है क्योंकि पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकी कैंप चलते हैं और वहीं से हमारे देश पर हमले होते हैं। इन फैसलों से भी कड़े फैसले लेने की जरूरत है और विपक्ष में होने के बावजूद भी हम सरकार के हर फैसले का स्वागत करते हैं। आज सर्वदलीय बैठक है। ऐसी बैठक में सरकार बताती है कि क्या हुआ, कैसे हुआ, अब हम क्या करने जा रहे हैं।''

संजय राउत ने कहा कि, ''संकट की घड़ी में हम सब एक हैं। हम उस फैसले के साथ हैं जो सरकार सर्वदलीय बैठक में लेने जा रही है, लेकिन कश्मीर ऐसा मुद्दा है कि अगर विपक्ष संसद में इस पर चर्चा की मांग करता है तो इसके लिए अगर विशेष सत्र भी बुलाना पड़े तो बुलाना चाहिए। यहां पाकिस्तान उच्चायोग को बंद करना या सिंधु जल संधि को रोकना अपेक्षित है, लेकिन आपने बार-बार घुसकर मारने की बात कही है, उस पर आपको सोचना चाहिए। यह रक्षा का मामला है, भले हमें मत बताइए बल्कि करके दिखाइए।''

जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही