Canada Indian Girl Killed: कनाडा में भारत की युवती की हत्या; बस स्टॉप पर खड़ी थी 21 साल की हरसिमरत

कनाडा में भारत की युवती की हत्या; बस स्टॉप पर खड़ी थी 21 साल की हरसिमरत, तभी कार सवार हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी

Indian Girl Harsimrat Randhawa Killed In Canada Crime News

Indian Girl Harsimrat Randhawa Killed In Canada Crime News

Canada Indian Girl Killed: कनाडा में भारतीय लोगों की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब यहां भारत की एक युवती की हत्या की गई है. युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक युवती की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है। हरसिमरत मूलता पंजाब की रहने वाली थी और ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। जिस समय उसके साथ यह वारदात हुई, वह बस स्टॉप पर खड़ी थी और बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच मौके पर अंधाधुंध गोलीबारी हो गई।

हरसिमरत के सीने में जा लगी गोली

बताया जाता है कि, जब कार सवार हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की तो एक गोली हरसिमरत के सीने में जा लगी। गोली लगने के बाद हरसिमरत को घायल अवस्था में पाया गया। जहां मौके पर पहुंची उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कनाडा की पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा रंधावा निर्दोष थी। इस मामले भारत के दूतावास से संपर्क कर जानकारी दी गई है।

इधर हरसिमरत रंधावा की मौत की जानकारी उसके परिवारवालों को दे दी गई है। मृतक के परिजनों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। हरसिमरत की मौत से पंजाब में उसके घर-परिवार में मातम पसर गया है। इधर गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत बाद कार में सवार हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए थे। कनाडा की पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है।