लंदन में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में चूक; गाड़ी के नजदीक आ गए खालिस्तानी, घटना पर विदेश मंत्रालय का कड़ा बयान

Indian EAM S Jaishankar Security Lapse During Visit To UK London Video
S Jaishankar Security Lapse: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के ब्रिटेन दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। विदेश मंत्री के साथ यह घटना लंदन में हुई। जब वह यहां एक बैठक के बाद वापस लौट रहे थे। जयशंकर जब अपनी गाड़ी में बैठे तो इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने उनके काफिले को घेरने की कोशिश की। यहां तक कि, एक खालिस्तानी समर्थक जयशंकर की गाड़ी के नजदीक पहुंच गया और सामने खड़े होकर भारतीय झंडा फाड़ दिया। इस दौरान लंदन पुलिस इस खालिस्तानी को पकड़कर ले गई।
प्रदर्शन कर रहे थे खालिस्तानी समर्थक
लंदन में जहां पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की बैठक हो रही थी। वहां पहुंचकर खालिस्तानी समर्थक पहले से प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान लंदन की पुलिस उन्हें रोकने के लिए वहां मौजूद थी। कई खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी करते हुए भारत के तिरंगे झंडे (राष्ट्रीय ध्वज) को फाड़ते हुए देखे गए। उन्होंने अपने हाथों में खालिस्तानी झंडे ले रखे थे। फिलहाल, ये भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है। ऐसे में घटना पर विदेश मंत्रालय ने कड़ा बयान जारी किया है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए बयान में लोकतांत्रिक आज़ादी का ऐसे अलगाववादी/अतिवादी तत्व ग़लत फ़ायदा उठाते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि, "हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं। हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।"
ज्ञात रहे कि, इससे पहले मार्च 2023 में भी खालिस्तानियों ने भारतीय हाई कमीशन पर हमला किया था जिसकी जांच NIA कर रही है। वहीं भारत ने अतीत में ब्रिटेन में खालिस्तानियों को दिए जाने वाले स्थान पर चिंता व्यक्त की है, खासकर भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद। खालिस्तानी समर्थक लगातार यूके और कनाडा की धरती से भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं और घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
यह भी पढ़ें