Shikhar Dhawan Retirement- अब टीम इंडिया में कभी नहीं दिखेंगे शिखर धवन, क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा

''अलविदा! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं...'' अब टीम इंडिया में कभी नहीं दिखेंगे शिखर धवन, क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा

Indian Cricketer Shikhar Dhawan Retirement Announcement Update

Indian Cricketer Shikhar Dhawan Retirement Announcement

Shikhar Dhawan Retirement: क्रिकेट की दुनिया में 'गब्बर' के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। धवन ने आज शनिवार सुबह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। शिखर धवन ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए एक इमोशनल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शिखर धवन अब कभी दोबारा भारतीय ब्लू जर्सी में नजर नहीं आएंगे। वह टीम इंडिया में फिर कभी नहीं दिखेंगे।

''अलविदा! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं...''

शिखर धवन ने जो वीडियो शेयर किया है। उसके साथ उन्होंने लिखा- क्रिकेट के अपने सफ़र के इस अध्याय को बंद करते हुए, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद! वहीं वीडियो में वह कह रहे हैं- ''नमस्कार सभी को! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया।

धवन ने आगे कहा- ''मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी। टीम इंडिया के लिए खेलना। और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों को शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच, जिनसे मैंने क्रिकेट खेलना सीखा और फिर मेरी टीम। जिसके साथ मैं सालों खेला। क्रिकेट में मुझे एक नया परिवार मिला। नाम मिला और और सबका प्यार मिला। और कहते हैं न कि, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी होते हैं तो बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं।''

शिखर धवन ने कहा- ''मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं बीसीसीआई का। जिसने मुझे क्रिकेट खेलने का मौका दिया और मेरे सारे फैंस का भी शुक्रिया। जिसने मुझे इतना प्यार दिया। मैं से बात से दुखी नहीं हूं कि मैं अपने देश के लिए फिर कभी नहीं खेलूंगा बल्कि मैं इस बार से खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला।''

 

कभी टीम इंडिया के ओपनर भी होते थे शिखर धवन

शिखर धवन किसी समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ थे और टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर हुआ करते थे। रोहित शर्मा की तरह ही शिखर धवन तूफानी बैटिंग में माहिर थे। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग करने के लिए उतारा था।

तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए थे। इन्होंने मिलकर टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे। रोहित के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए थे। बड़े से बड़े गेंदबाज इनकी बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते थे। लेकिन समय के साथ कहानी बदल गई। शिखर धवन इस समय पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को लंबे समय तक नजरअंदाज किया।

फिलहाल शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. शिखर धवन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में आखिरी वनडे मैच खेला था।

वहीं धवन ने 7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। जबकि 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। शिखर धवन को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता था, शिखर धवन के आंकड़ों को देखा जाए तो वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अव्वल खिलाड़ी दिखाई देते थे।