पड़ोसियों के लिए इफ्तार बना रहा था भारतीय दंपति, तभी इमारत में लग गई आग, हुई मौत
Dubai Fire News
नई दिल्ली। Dubai Fire News: दुबई में बीते शनिवार के बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई, जिसमें चार भारतीय समेत 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस बात की पुष्टि दुबई में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से की गई है।
केरल के दंपति ने गंवाई जान (Kerala couple lost their lives)
आग में जलकर मरने वालों में केरल के दंपती की भी जान चली गई है। बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय यह दंपती अपने पड़ोसियों के लिए इफ्तार की तैयारी कर रहे थे।
पड़ोसियों के लिए इफ्तार तैयार कर रहा था दंपती (The couple was preparing iftar for the neighbors)
केरल के मल्लपुरम के रहने वाले रिजेश कलंगदान (38) और उनकी पत्नी जेशी कंदमंगलथ (32) शनिवार शाम को हिंदुओं के फसल कटाई के उत्सव का भोजन विशुसद्या बना रहे थे, ताकि अपने मुस्लिम पड़ोसियों को रोजा खोलने के लिए इफ्तार दे सकें।
विशु त्योहार मनाने के लिए पड़ोसियों को किया था आमंत्रित (Neighbors were invited to celebrate Vishu festival)
कलंगदान एक ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर थे और उनकी पत्नी स्कूल की शिक्षिका थी। दंपती दुबई में ही विशु का त्योहार मना रहे थे, जिसके लिए उन्होंने अपने पड़ोसियों जो केरल का एक मुस्लिम परिवार था, उन्हें इफ्तार के लिए आमंत्रित किया था।
4 भारतीय समेत 16 लोगों की मौत, कई घायल (16 people including 4 Indians killed, many injured)
दुबई के सबसे पुराने इलाकों में से एक अल-रास में लगी आग में 4 भारतीय समेत 16 लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय के एक दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
लगभग तीन घंटे में आग पर पाया गया काबू (The fire was brought under control in about three hours)
इस आग को बुझाने के लिए विभाग को काफी संघर्ष करना पड़ा और आग दोपहर दो बजकर 42 मिनट (स्थानीय समयानुसार) तक बुझाई गई। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे सिविल डिफेंस की टीम ने क्रेन की मदद से तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की पुष्टि (Indian Consulate confirmed)
दुबई में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हादसे में चार भारतीयों के मरने की पुष्टि की। भारतीय वाणिज्य दूतावास में वरिष्ठ अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने कहा, "मृतकों में रिजेश कलंगदान (38), उनकी पत्नी जेशी कंदमंगलथ (32), गुडू सलियाकुंडु (49) और इमामकासिम अब्दुल खदेर (43) शामिल हैं।" इसके साथ ही, मरने वालों में 3 पाकिस्तानी चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला है।
यह पढ़ें:
पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री की सड़क हादसे में मौत, खुद चला रहे थे कार, पांच लोग गिरफ्तार