इंडियन कोस्ट गार्ड में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, इस प्रक्रिया के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
- By Sheena --
- Saturday, 12 Aug, 2023
Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notification Released Now Check Form Details Here
Indian Coast Guard Recruitment 2023: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरी मौका है मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती होने का। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है और देश की सेवा करना चाहते हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार भर्ती शामिल होने के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेजने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं, मैकेनिकल या मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गयी है। अधिकतम आयु पद के अनुसार 25/ 27/ 30/ 40 वर्ष निर्धारित है।
ऐसे भेजना होगा एप्लीकेशन फॉर्म
इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र केवल ऑफलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। आवेदन पत्र उम्मीदवारों को सामान्य पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र और संबंधित डॉक्यूमेंट को Headquarters, Coast Guard Region (West), Worli Sea Face PO., Worli Colony Mumbai – 400 030 के पते पर भेजना होगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार शार्टलिस्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथमैटिक्स, जनरल इंग्लिश एवं संबंधित ट्रेड विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।