सेना के साथ बड़ा हादसा: आसमान में उड़ रहा चीता हेलीकॉप्टर अचानक जमीन पर गिरा, एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत
Indian Army Cheetah Helicopter Crash
Indian Army Cheetah Helicopter Crash : भारतीय सेना के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है| दरअसल, आज बुधवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया| यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास हुआ| हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सिर्फ दो पायलट ही सवार थे| जिन्हें हेलीकॉप्टर गिरने के बाद मौके पर पहुंची सेना तत्काल अस्पताल ले गई|
बताया जाता है कि, इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई है| जबकि एक पायलट का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है| इधर, सेना ने मृतक पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में बताई है|
नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा
वहीं, भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, चीता हेलीकॉप्टर उस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब इसने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपनी नियमित उड़ान भरी| उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह आसमान से सीधा जमीन पर गिरा|
इधर, हादसे के बाद सेना तत्काल मौके पर पहुंच गई और हादसे की चपेट में आये हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया| अधिकारी के अनुसार, अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है।