चीन की सेना पर लाठी-डंडों की बारिश, VIDEO; भारतीय सैनिक बिना रुके पीटते रहे, मार-मारकर पीछे खदेड़ा, जरा देखें

Indian Army and China Army Clash Video
Indian Army and China Army Clash Video: एक तरफ पाकिस्तान और दूसरी तरफ चीन| ये दोनों देश कभी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते हैं| हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन की सेना (China Army) ने भारतीय सीमा में जबरन घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन इस बार हमारी भारतीय सेना (Indian Army) बिलकुल तैयार थी और इसीलिए ये घुसपैठ चीन की सेना को भारी पड़ गई| सीमा में तैनात भारतीय सेना के सैनिकों ने डटकर मुकाबला करते हुए कुछ ही समय के भीतर चीनी सेना को उल्टे पांव पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया| यह घटना 9 दिसंबर को हुई|
झड़प में भारी पड़ी भारतीय सेना
बतादें कि, चीनी सेना ने जब भारतीय सीमा के अंदर आने का कदम उठाया तो इस दौरान चीनी सेना को भारतीय सैनिकों का सामना करना पड़ा| दोनों सेनाओं में जमकर झड़प हुई और इस बीच चीन की सेना पर भारतीय सेना भारी पड़ गई| हालांकि, इस झड़प में हमारे कुछ भारतीय सैनिक भी घायल हुए लेकिन बताया जाता है कि चीनी सैनिकों के घायल होने की संख्या ज्यादा है| भारतीय सैनिकों ने इस बार चीनी सेना को घुसपैठ का कायदे से मजा चखाया|
चीन की सेना पर चलती लाठियों का एक वीडियो भी आया सामने
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन की सेना और भारतीय सैनिकों की झड़प के बीच अब एक वीडियो भी सामने आया है| कहा जा रहा है कि, यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश के तवांग की झड़प का ही है| फिलहाल, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं| हालांकि, इतना जरूर है कि वीडियो में चीन की सेना पर लाठी-डंडों की बारिश हो रही है| वीडियो में दिखता है कि, चीन की सेना ने तारबंदी को तोड़कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की और इस दौरान मुस्तैद भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी ने जमकर मुकाबला करते हुए इन्हें पीछे खदेड़ दिया| भारतीय सैनकों ने चीनी सेना को जमकर पीटा|
वीडियो देखें (नोट- अपशब्दों का इस्तेमाल है)
गलवान की झड़प 20 सैनिक हो गए थे शहीद
मालूम रहे कि, जून 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी| इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीन के इससे ज्यादा सैनिक मारे गए थे| मगर चीन ने अपने मरने वाले सैनिकों की संख्या छुपाने की कोशिश की|