Govt Job: Indian Air Force में नौकरियां, Agnipath Scheme के तहत आवेदन करने के लिए जारी हुई अधिसूचना, देखें कबतक कर पाएंगे अप्लाई, कब होगी परीक्षा
BREAKING

Govt Job: Indian Air Force में नौकरियां, Agnipath Scheme के तहत आवेदन करने के लिए जारी हुई अधिसूचना, देखें कबतक कर पाएंगे अप्लाई, कब होगी परीक्षा

Indian Air Force issued notification to apply under Agnipath Scheme

Indian Air Force issued notification to apply under Agnipath Scheme

Govt Job under Agnipath Scheme: अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भारतीय वायुसेना ने आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है| Indian Air Force की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, साढ़े 17 से 23 साल तक के युवा इस भर्ती के लिए 24 जून 2022 से आवेदन कर सकते हैं| 5 जुलाई 2022 तक आवेदन प्रक्रिया चालू रहेगी|

इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी| परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी| वहीं, लास्ट दिंसबर में इस भर्ती में पास होने वाले युवाओं को बुला लिया जाएगा और इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी|

ऑनलाइन आवेदन करना होगा....

आपको बतादें कि, Indian Air Force की भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा| इसके लिए आपके पास आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है| इसके साथ ही आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए| वहीं, ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट भी होनी चाहिए| भर्ती के लिए आवदेन आप Indian Air Force की आधिकारक वेबसाइट http://careerindianairforce.cdac.in पर जाकर कर सकते हैं| आवेदन फीस सबके लिए 250 रूपए रखी गई है|

कैसे होगी भर्ती ....

आपको बतादें कि, भारतीय वायुसेना की भर्ती मुख्यता तीन फेज में की जाती है और यह भी ऐसे ही की जाएगी| सबसे पहले फेज में आपको एग्जाम (ऑब्जेक्टिव माइनस मार्किंग के साथ) देना होगा| इसके क्लियर होने के बाद ही आप दूसरे फेज में आ सकेंगे| दूसरे फेज में आपको फिजिकल टेस्ट क्लियर करना होगा| इसे क्लियर करने के बाद फिर आपको मेडिकल टेस्ट देना होगा| वहीं, जब मेडिकल टेस्ट क्लियर हो जाएगा तो फिर आपका पूरा वैरिफिकेशन होगा| वैरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद आपकी एंट्री वायु सेना में होगी|

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सब पढ़ लें ....