मैं स्वीट आतंकवादी... कवि कुमार विश्वास के आरोपों पर सामने आये अरविंद केजरीवाल, जरा सुनिए क्या-क्या बोले?
Arvind Kejriwal News
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तबसे चौतरफा घिरे पड़े हैं जबसे फेमस हिंदी कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने उनपर देशविरोधी तत्वों में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं| फिलहाल, कुमार विश्वास के इन आरोपों के बाद अब पूरे देश की सवालों से भरी निगाहें केजरीवाल की तरफ हैं| हालांकि, अब केजरीवाल ने भी सामने आकर इन आरोपों पर अपनी कुछ बातें कहीं हैं| केजरीवाल का कहना है कि, जिस हिसाब से मुझपर आरोप लगाए जा रहे हैं मुझे घेरा जा रहा है और आतंकवादी तत्व कहा जा रहा है तो उस हिसाब से तो मैं एक स्वीट आतंकवादी हुआ|
दरअसल, केजरीवाल ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता और उनके साथी लोग, ये सब एक हो गए हैं और एक होकर बस केजरीवाल पर ही हमला करने में जुटे हुए हैं| केजरीवाल पर बेतुकी बातें कर रहे हैं| एक ही भाषा बोल रहे हैं| हमें क्यों घेरा जा रहा है क्या इसलिए कि हम यह कह रहे हैं कि हम स्कूल बनाएंगे, अच्छी शिक्षा करेंगे, रोजगार देंगे, नशा खत्म करेंगे ,अस्पताल बनाएंगे, अच्छा इलाज करेंगे, सड़क, बिजली, पानी को ठीक करेंगें|
वहीं, देशविरोधी तत्वों में शामिल होने वाले आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि मेरे बारे में जो यह सब कहा जा रहा है कि केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने की साजिश रच रहा है। दो टुकड़े करके केजरीवाल उनमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। क्या देश के दो टुकड़े ऐसे ही हो जाएंगे। इनका कोई तुक है| और ये कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से यह साजिश कर रहा है| केजरीवाल ने कहा कि 10 साल में तो कांग्रेस की भी सरकार थी और अब बीजेपी की है| केजरीवाल ने कहा कि क्या इनकी सिक्योरिटी एजेंसियां सो रहीं थीं या सो रहीं हैं| गिरफ्तार क्यों नहीं किया मुझे? इनके हिसाब से अगर मैं इतना बड़ा आतंकवादी हूं। केजरीवाल ने कहा कि अगर ये मुझे आतंकवादी कह रहे हैं तो फिर तो मैं सबसे स्वीट आतंकवादी हुआ जो स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है। लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। लोगो की सेवा करता है| ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा।
भगत सिंह की बात की....
वहीं, इस बीच केजरीवाल ने भगत सिंह की भी बात की और कहा कि भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुदको भगत सिंह का चेला मानता हूं। 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं|
बीजेपी ने कराई रेड, कुमार विश्वास का नाम नहीं लिया...
इधर, केजरीवाल ने आगे कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार आई है इसने उनके दफ्तर पर आवास पर कई बार रेड डलवाई| दिल्ली पुलिस, ईडी, आयकर, और अन्य एजेंसियों ने पिछले 7 वर्षों में उनके कार्यालय और आवास पर छापे मारे, लेकिन किसी भी एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला। मगर फिर एक दिन एक कवि खड़ा हुआ और एक कविता सुनाई कि केजरीवाल देश के टुकड़े करना चाहता है| केजरीवाल ने कुमार विश्वास का नाम नहीं लिया|
क्या कहा था कुमार विश्वास ने?
दरअसल, कुमार विश्वास केजरीवाल के अंदर की उन बातों को बयां करते नजर आये हैं जो केजरीवाल कभी उनसे किया करते थे| कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर देशविरोधी तत्वों का साथ पकड़ने का गंभीर आरोप लगाया है और तमाम गंभीर बातें कहीं हैं| कुमार विश्वास ने पंजाब को लेकर बात की और कहा कि ''पंजाब एक राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है, पंजाबियत एक भावना है| पर ऐसे में एक आदमी (केजरीवाल) से पिछले चुनाव में जब मैंने कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले... तो उसने कहा कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर..।' उस आदमी ने यह भी बताया कि वह कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा? विश्वास ने आगे कहा, आज भी वो उसी पथ पर है और वो कुछ भी कर लेगा..''
विश्वास ने बताया कि ''एक दिन तो उसने भयानक बातें बोलीं| मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है... 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है... ISIS भी शामिल है| बाकी अलगाववादी संगठन अलग से हैं. तो कहता है कि तो क्या हो गया... स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा... कुमार विश्वास ने कहा कि, मतलब इस आदमी के थॉट में इतना ज्यादा अलगाववाद है.. इसे बस किसी तरह सत्ता मिले। मुझे दुःख है इस बात का''... बतादें कि, कुमार विश्वास ने यह बड़ा धमाका उस समय किया है, जब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है| जिसमें एक पंजाब भी शामिल है|