बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'
- By Vinod --
- Tuesday, 29 Apr, 2025

After uproar, controversial poster of Congress 'disappears' from social media
After uproar, controversial poster of Congress 'disappears' from social media- नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादास्पद पोस्टर जारी किया था। विवाद गहराने के बाद पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है। इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था।
पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को एक अनोखे और विवादास्पद तरीके से दर्शाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री के शरीर को हटाकर केवल उनके कपड़े दिखाए गए थे और उसके साथ एक संदेश लिखा था, 'जिम्मेदारी के समय गायब।' यह पोस्ट सीधे तौर पर पहलगाम हमले के बाद आयोजित सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की अनुपस्थिति पर कटाक्ष करता था।
इस पोस्ट के सामने आने के बाद इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। सोशल मीडिया यूजरों और भाजपा नेताओं ने इसे अपमानजनक और असंवेदनशील बताया था। राजनीतिक गलियारों में हलचल मचने के बाद अब कांग्रेस ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है कि पोस्ट को क्यों हटाया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसे आतंकी मानसिकता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस "मोदी विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आई है"।
पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने, जैसे उन्हें "हिटलर" कहने या "कब्र खोदने" की बात करने का भी आरोप लगाया। पूनावाला ने कांग्रेस के नेताओं पर पाकिस्तान को "क्लीन चिट" देने और आतंकवाद से जुड़ी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, रॉबर्ट वाड्रा, तारिक कर्रा, सिद्धारमैया और विजय वडेट्टीवार जैसे लोग बार-बार पाकिस्तान समर्थक बयान दे रहे हैं। जब देश को एकजुट होने की जरूरत है, तब कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने वाले चित्र साझा कर रही है।