कश्मीर में बंद किए गए पर्यटक स्थल; इंडियन आर्मी ने शुरू की बड़े ऑपरेशन की तैयारी, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ घाटी की घेराबंदी कर रही सेना

Kashmir Tourist Places Closed Indian Army Major Operation After Pahalgam Attack
Kashmir Tourist Places Closed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब कश्मीर में बड़ा कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि, कश्मीर में 40 से ज्यादा पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है। सरकार ने यह बड़ा फैसला एतियात के तौर पर पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। क्योंकि कश्मीर के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में बाहरी और वहां के लोग पहुंचते हैं। ऐसे में कश्मीर के तनावपूर्ण हालातों के बीच पर्यटकों की सुरक्षा को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए उन्हें पर्यटक स्थलों पर आने से रोका जा रहा है।
बताया जाता है कि, जिन पर्यटक स्थलों को बंद किया गया है, उनमें गुलमर्ग, सोनमर्ग, डल लेक, प्राचीन मार्तंड सूर्य मंदिर जैसे पर्यटक स्थल भी शामिल हैं। जहां बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। वहीं पहलगाम में जहां हमला हुआ। वहां भी घेराबंदी कर रोक लगा दी गई है। जो पर्यटक इन पर्यटक स्थलों पर घूमने पहुंचे हैं. उन्हें वापस जाने को कहा जा रहा है। पूरे कश्मीर में लगभग 87 टूटिस्ट प्लेस हैं।
इंडियन आर्मी ने शुरू की बड़े ऑपरेशन की तैयारी
कश्मीर में 40 से ज्यादा पर्यटक स्थलों को बंद किए जाने की कार्रवाई इंडियन आर्मी के बड़े ऑपरेशन से जोड़कर भी देखी जा रही है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन पर्यटक स्थलों पर आगामी आतंकी हमले की सतर्कता रखते हुए और ऑपरेशन को फुल मोड में अंजाम दे पाने के लिए पर्यटक स्थलों को खाली रखा जा रहा है। सेना नहीं चाहती कि, ऑपरेशन में किसी भी तरह की बाधा आए और लोगों की सुरक्षा प्रभावित हो। कश्मीर के सभी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहां सेना के दस्ते तैनात हैं।
पैरामिलिट्री फोर्स के साथ घाटी की घेराबंदी कर रही सेना
इंडियन आर्मी ने कश्मीर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है। कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ घाटी की घेराबंदी की जा रही है। जिसमें सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी जाइंट ऑपरेशन का हिस्सा है। कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स का कोम्बिंग ऑपरेशन देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपी, एसएसपी, डीआईजी और वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के डीआईजी-आईजी रैंक के अफसर ऑपरेशन को कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।