जैन कॉन्फ्रेंस की युवा टीम सपरिवार पहुंची श्रीश्री गौशाला, उत्साह से की जीवदया

e8957c35-409f-42f3-bf27-99179cdf0721

Jain Conference's Youth Team Reached Shri Shri Gaushala

श्रीश्री रविशंकरजी से बेहद गरिमामय और प्रेरणादायक हुई चर्चा

बेंगलूरु। Jain Conference's Youth Team Reached Shri Shri Gaushala: श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक प्रांत के तत्वावधान में कर्नाटक युवा शाखा द्वारा श्रीश्री गौशाला में जीवदया कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस दौरान श्रीश्री रविशंकरजी से बेहद गरिमामय और प्रेरणादायक चर्चा भी हुई। श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक प्रांत के तत्वावधान में कर्नाटक युवा शाखा ने सपरिवार 'आर्ट ऑफ़ लिविंग', कनकपुरा रोड स्थित श्रीश्री गौशाला में जीवदया चेयरमैन दीपक भंडारी जैन एवं को-चेयरमैन किशन बोहरा जैन के नेतृत्व में एक विशेष जीवदया कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गौमाता की सेवा एवं संरक्षण करना था, बल्कि समाज में जीवदया और स्वच्छता का संदेश भी फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' के चंदू ठुम्मर के मार्गदर्शन में गौशाला परिसर की सफाई से हुई। इस अवसर पर युवा शाखा के सदस्यों ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके पश्चात गायों को चारा, रोटी, केला, गुड़, काकड़ी इत्यादि खिलाया गया। जिसमें बच्चों ने भी विशेष जोश और आनंद के साथ अपनी सहभागिता निभाई। कुल मिलाकर बच्चों का उत्साह इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। इस अवसर पर सदस्यों ने 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' के संस्थापक श्रीश्री रविशंकरजी से भेंट कर उनके सेवा कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनका वंदनीय सन्मान भी किया। भेंटवार्ता के दौरान युवा शाखा के प्रतिनिधियों ने अवैध रूप से गौहत्या के लिए ले जाई जा रही गायों के बचाव के मुद्दे पर भी चर्चा की। इस पर श्रीश्री गौशाला ने आश्वस्त किया कि ऐसी बचाई गई गायों को संरक्षण प्रदान कर उनकी समुचित देखभाल की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान युवा अध्यक्ष आशीष भंसाली जैन एवं जीवदया चेयरमैन दीपक भंडारी जैन ने उपस्थित सदस्यों को जीवदया और गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम ने न केवल सेवा भावना को सशक्त किया, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया कि जीवदया में समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।

साथ ही नवीन बाफना जैन के नेतृत्व में दोड़बल्लापुर, रितेश बोहरा जैन के नेतृत्व में शिमोगा एवं राकेश किठारी जैन के नेतृत्व में चिक्कबालापुर में भी जीवदया का आयोजन किया गया। जीवदया कार्यक्रम में कर्नाटक प्रांतीय प्रचार-प्रसार मंत्री सागर बाफना जैन, पूर्व युवाअध्यक्ष विकास कोठारी जैन, प्रमुख युवा मार्गदर्शक भरत कोठारी जैन, महामंत्री किशोर बाफना जैन, कोषाध्यक्ष रूपेश सिसोदिया जैन, सह-कोषाध्यक्ष सुनील बंब जैन, उपाध्यक्ष मनोज बोहरा जैन, प्रदीप बोहरा, अभय कात्रेला जैन, हंसमुख मारू जैन, सुशील कासवा जैन, विकास भलगत जैन, मंत्री ललित तपरावत जैन, प्रवीण मुथा जैन, प्रशांत बाफना जैन, हेमंत संचेती जैन, संगठन मंत्री कमलेश भंडारी जैन, प्रचार-प्रसार मंत्री यश बाफना जैन, प्रणीत जैन, अभिषेक विनायकिया जैन, शीतल लूनावत जैन, महावीर चोरड़िया जैन, संदेश बोहरा जैन, पवन सिसोदिया जैन, संजय कोचर जैन, संजय सुराणा जैन, शांतिलाल मुनोत जैन, आशीष बाफना जैन, प्रदीप धोका जैन, मनोज तुकलिया जैन, विमल तुकलिया जैन, महावीर दुधेड़िया जैन, विवेक देवड़ा जैन, प्रदीप कांठेड़ जैन, विकास मुनोत जैन, तरुण बोहरा जैन, राकेश भंसाली जैन, पिंटू बाफना जैन  एवं प्रांतीय युवा शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने सेवा प्रदान की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी सदस्यों के उत्साह, समर्पण एवं सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह जानकारी प्रचार-प्रसार मंत्री यश बाफना ने दी।