कुछ बड़ा होने वाला है? PM मोदी से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एक दिन पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख CDS अनिल चौहान से बैठक की

Indian Defence minister Rajnath Singh meets PM Modi Pahalgam Terrorist Attack
Rajnath Singh meets PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग पीएम मोदी से पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजर अब भारत के बड़े एक्शन पर आकर टिक गई है। इस बीच कश्मीर से लेकर दिल्ली तक तेज हलचल भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि, एक्शन की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। वहीं आज अचानक दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीएम आवास पहुंचने के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह 7 LKM स्थित पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है। पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच यह अहम मुलाक़ात करीब 40 मिनट तक चली। बताया जा रहा है कि, पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए यह बैठक की गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, कुछ बड़ा होने वाला है। किसी भी वक्त कुछ भी होने की आशंका है।
एक दिन पहले CDS अनिल चौहान से बैठक की
खास बात ये है कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं, जब उन्होंने एक दिन पहले यानि रविवार शाम को ही तीनों सेनाओं के प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS अनिल चौहान ने सेना से संबन्धित हालातों की जानकारी ली थी। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से राजनाथ सिंह लगातार तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस संपर्क में हैं।
BSF के DG ने गृह मंत्री से मुलाक़ात की
दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले के पैरामिलिट्री फोर्सेस भी अलर्ट मोड में हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने BSF के DG दलजीत सिंह चौधरी को तलब किया था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने रविवार शाम नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंच अमित शाह से मुलाक़ात की और हालातों की जानकारी दी। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ भी गृह मंत्री की मीटिंग हो रही है।