पाकिस्तान पर भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक'; पहलगाम हमले के बाद एक और बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर लगाया बैन

India 'Digital Strike' on Pakistan YouTube Channels Banned
Pakistani YouTube Channels Ban: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत बेहद सख्त रुख में है। पाक के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान पर भारत का एक और बड़ा एक्शन हुआ है। भारत ने अब पाकिस्तान पर 'डिजिटल स्ट्राइक' की है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। इन चैनलों में डॉन न्यूज, जियो न्यूज, GNN जैसे पाकिस्तान के बड़े न्यूज चैनल भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय की सिफ़ारिश पर ये कार्रवाई की गई है।
गलत और भड़काऊ कंटेंट फैला रहे थे
पाकिस्तान के ये चैनल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के खिलाफ फर्जी खबरों के साथ फेक नैरेटिव चलाने में लगे हुए थे। इन चैनलों द्वारा भारत, भारतीय सेना और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील, झूठे और भ्रामक कंटेंट को प्रसारित किया जा रहा था। यानि ये ये चैनल भारत और सेना के खिलाफ उकसाने वाले और गलत जानकारी वाले फर्जी वीडियो फैला रहे थे। जिसके चलते भारत सरकार ने इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की।
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि, बीबीसी की एक रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए कड़ा विरोध जताया है। जिसमें आतंकवादियों को चरमपंथी लिखने को लेकर विदेश मंत्रालय ने बीबीसी को पत्र लिखा है। वहीं यह भी मांग की जा रही है कि, भारतीय न्यूज़ चैनलों पर उन पाकिस्तानी वक्ताओं को भी बैन करना चाहिए जो भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को लेकर अनाप शनाप बोल जाते हैं।
बता दें कि, इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए थे। जिसमें खासकर एक फैसले को लेकर तो पाकिस्तान में बहुत ज्यादा हलचल देखी जा रही है। वो फैसला है सिंधु जल समझौता पर रोक का। भारत ने फैसला किया है कि, पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तोड़ा जाएगा और सिंधु प्रणाली से पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान जाने वाला पानी कैसे रोकना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। हाल ही में इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग भी बुलाई थी।
वहीं आपको यह भी मालूम रहे कि, भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। तय सीमा-सीमा में न लौटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं भारत ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के डिफेंस राजनायिकों को वापस पाकिस्तान जाने का फरमान सुनाया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से अपने डिफेंस राजनायिकों को भारत बुला लिया है।
फिलहाल, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। जहां इस दौरान सीमा पर भारतीय सेना भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब भारत के सीधे निशाने पर है। जिसकी हलचल पाकिस्तान में साफ देखी जा रही है और वहां से भारत को लेकर तमाम बयान जारी हो रहे हैं। भारत की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की तरफ से जंग के हालात जैसे बयान दिए जा रहे हैं। खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कहना है कि, भारत पाकिस्तान के शहरों पर हमला करने की फिराक में है।
पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा पर भारतीय सेना की चौकसी बढ़ा दी गई है। ज्यादा से ज्यादा सेना के जवानों को सीमा के पास तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के अन्य सभी क्षेत्रों में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सर्च ऑपरेशन पर हैं। इस बीच कश्मीर में घुसे बैठे आतंकियों के साथ जवानों की लगातार मुठभेड़ भी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ समंदर में भारतीय नौसेना और आसमान भारतीय वायुसेना ने अपना शक्ति परीक्षण शुरू कर दिया है।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।