पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, LoC पर लगातार तीसरे दिन फायरिंग, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

Pakistan Ceasefire Violation

Pakistan Ceasefire Violation

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया है. लेकिन इस स्थिति में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने लगातार चौथी रात युद्धविराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की चौकियों से पुंछ और कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है. भारतीय सेना ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाक सेना ने रविवार और सोमवार देर रात युद्धविराम का उल्लंघन किया.

पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इसके बाद भारतीय सेना एक्शन में है. भारत ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मारे गए थे, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की हरकतें बंद नहीं हो रही है. पाकिस्तानी ने सेना ने पुंछ और कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. उसने स्मॉल आर्म्स से गोलीबारी की. पाकिस्तान ने चौथी रात युद्धविराम का उल्लंघन किया है.

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान -

पाकिस्तान ने 26 और 27 अप्रैल की रात तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से गोलीबारी की थी. भारतीय सेना ने तब भी उसको करारा जवाब दिया था. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं. भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. इसका पाकिस्तान पर बड़ा असर पड़ा है. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर भी प्रतिबंध लग गया है.

पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारतीय सेना -

भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में कई कठोर एक्शन ले चुकी है. उसने पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्ध आदिल गुरी का घर उड़ा दिया. आदिल गुरी 2018 में पाकिस्तान गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली थी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकी आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. उसके घर को गिरा दिया गया.