कश्मीर में LoC पर गोलीबारी; पाकिस्तानी सेना ने फिर बिना उकसावे के चलाईं गोलियां, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, हालात तनावपूर्ण

पाकिस्तानी सेना ने अब लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गोलीबारी की है।

Pakistan Army LoC Firing Indian Army Effectively Responsed

Pakistan Firing on LoC: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने अब लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गोलीबारी की है। शनिवार रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों से तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के पास बिना उकसावे के भारतीय सीमा की तरफ गोलीबारी की जाती रही। जहां भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस गोलीबारी में भारतीय सीमा पर किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले वीरवार और शुक्रवार रात भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारतीय सीमा की तरफ गोलीबारी की थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का करारा जवाब दिया था। पाकिस्तान सेना की इस गोलीबारी में भारतीय सीमा पर किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई थी। सेना LoC के हालात पर पूरी मुस्तैदी के साथ कड़ी नजर बनाए हुए है और पाकिस्तान की हर हरकत का प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। जहां इस दौरान सीमा पर भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब भारत के सीधे निशाने पर है. जिसकी हलचल पाकिस्तान में साफ देखी जा रही है और वहां से भारत को लेकर तमाम बयान जारी हो रहे हैं। भारत की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की तरफ से जंग के हालात जैसे बयान दिए जा रहे हैं। खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कहना है कि, भारत पाकिस्तान के शहरों पर हमला करने की फिराक में है।

फिलहाल, पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा पर भारतीय सेना की चौकसी बढ़ा दी गई है। ज्यादा से ज्यादा सेना के जवानों को सीमा के पास तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के अन्य सभी क्षेत्रों में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सर्च ऑपरेशन पर हैं। इस बीच कश्मीर में घुसे बैठे आतंकियों के साथ जवानों की लगातार मुठभेड़ भी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ समंदर में भारतीय नौसेना और आसमान भारतीय वायुसेना ने अपना शक्ति परीक्षण शुरू कर दिया है।

पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।

लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।