भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी; कहा- रियल टाइम सैन्य ऑपरेशन न दिखाएं, सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज न की जाए

Indian Government issued advisory to the media for military operation movement

Indian Government issued advisory to the media for military operation movement

Advisory for Media: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण है। किसी भी वक्त कुछ भी होने की आशंका है। जहां इस बीच भारत सरकार ने भारतीय मीडिया को अहम एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों/TV चैनलों को कहा है कि, वह रियल टाइम सैन्य ऑपरेशन और सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज करने से परहेज करें।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से मीडिया को जारी सलाह में कहा गया है, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, डिजिटल प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी का प्रयोग करें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें।"

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया कि, ''विशेष रूप से चल रहे सैन्य ऑपरेशन और सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज से बचा जाए। किसी भी सैन्य ऑपरेशन को रियल टाइम लाइव न दिखाया जाए। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की आवाजाही की भी उस समय लाइव कवरेज न की जाए। सैन्य ऑपरेशन और सुरक्षाबलों के मूवमेंट की रियल टाइम तस्वीरें सामने नहीं आनी चाहिए।''

वहीं सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ''रिपोर्टिंग के आधार पर या सूत्रों के आधार पर किसी भी संवेदनशील जानकारी का समय से पहले खुलासा न किया जाए। ऐसा करना दुशमनों की सहायता कर सकता है और इससे सैन्य ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है, साथ ही सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। मंत्रालय ने यहां कारगिल युद्ध, मुंबई हमले और कंधार अपहरण कांड के कवरेज की याद दिलाई।''

यहां देखिए एडवाइजरी

Indian Government issued advisory to the media for military operation movement

Indian Government issued advisory to the media for military operation movement

पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।

लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।