राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे

Supreme Court raps Rahul Gandhi On Savarkar Statement Summons Case

Supreme Court raps Rahul Gandhi On Savarkar Statement Summons Case

Supreme Court on Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फटकार लगाई है. सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर नाराजगी जताई। दरअसल, राहुल गांधी ने सावरकर को अंग्रेजों का नौकर कहा था। जिसके बाद राहुल के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया। उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि मामला दर्ज कराया गया।

वहीं सावरकर पर विवादित बयान देने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में लखनऊ की एक लोअर कोर्ट द्वारा समन जारी किया गया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। राहुल की इसी याचिका पर आज सुनवाई हुई। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। राहुल गांधी की तरफ से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए और उन्होंने मामले में पैरवी की।

वहीं सुनवाई के दौरान बेंच ने राहुल गांधी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, ''क्या इस तरह स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाता है? आप स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे आप भारत के इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते। आप एक राजनीतिक दल के नेता हैं, आप ऐसी टिप्पणी क्यों कर रहे। बेंच ने कहा कि, आप महाराष्ट्र जाकर सावरकर पर बयान देकर दिखायें, वहां उनकी (सावरकर) पूजा होती है। ऐसा मत करिए।''

कल को कोई कहेगा कि महात्मा गांधी अंग्रेजों के नौकर थे

वहीं बेंच ने कहा कि, ''महात्मा गांधी ने वाइस रॉय को संबोधित करते समय 'आपका सेवक' का भी इस्तेमाल किया था. बेंच ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या महात्मा गांधी को अंग्रेजों का सेवक इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने अपने पत्रों में वायसराय को "आपका सेवक" कहा था। साथ ही उन दिनों, हमने यह भी देखा है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के हमारे न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश को 'आपका सेवक' लिखकर संबोधित करते थे। बेंच ने कहा कि, कोई ऐसे ही नौकर नहीं बनता। अगली बार कोई कहेगा कि महात्मा गांधी अंग्रेजों के नौकर थे। इसलिए, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैर-जिम्मेदाराना बयान न दें।''

अगली बार बयान दिया तो हम खुद संज्ञान लेंगे

वहीं बेंच ने राहुल गांधी को कड़े शब्दों में कहा कि, ''अभी हम मामले पर रोक लगा रहे हैं। लेकिन साथ ही हम आपको ऐसा करने से रोकेंगे भी। हम यह स्पष्ट करते हैं कि, अगर अगली बार स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में ऐसी बयानबाजी की गई तो हम स्वत: संज्ञान लेंगे और फिर कार्रवाई तय की जाएगी। बेंच ने राहुल गांधी से कहा कि, हम आपको स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कुछ भी बोलने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने हमें स्वतंत्रता दी है। कृपया इसे स्वीकार करें।''