कश्मीर में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो रही; कुलगाम में जवानों ने घेराबंदी की, CRPF और पुलिस भी साथ में, सुबह 2 आतंकी मारे गए

Kulgam Indian Army Terrorists Encounter After Pahalgam Attack Kashmir
Kulgam Encounter: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कश्मीर के अंदरूनी संवेदनशील इलाकों में ज्यादा मुस्तैदी रखी जा रही है। भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्स अलर्ट मोड पर है। इस बीच दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि, कुलगाम के तंगमार्ग इलाके में सेना के जवानों ने कुछ आतंकियों को घेर रखा है। सेना के साथ सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी जॉइन ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है।
सुबह 2 आतंकी मारे गए
इससे पहले बुधवार सुबह पाकिस्तानी आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। जहां भारतीय सेना ने तत्काल एक्शन के साथ आतंकियों की इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस बीच सेना और आतंकियों में भीषण गोलीबारी हुई। सेना ने माकूल जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकवादियों के पास से IED, 2 AK राइफल और पिस्तौल बरामद की गई।
कश्मीर आतंकी हमले में IB ऑफिसर की हत्या; धर्म जानकर आतंकियों ने गोली मारी, पत्नी और बच्चों के सामने ही मौत के घाट उतारा