कश्मीर आतंकी हमले में IB ऑफिसर की हत्या; धर्म जानकर आतंकियों ने गोली मारी, पत्नी और बच्चों के सामने ही मौत के घाट उतारा

IB Officer Manish Ranjan Killed in Pahalgam Terror Attack Kashmir
IB Officer Killed in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकियों ने बर्बर हमले को अंजाम दिया। आतंकियों ने निर्दोष-निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस आतंकी हमले में 26 लोगों (सभी पुरुष) की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बहराल पहलगाम के इस आतंकी हमले ने सिर्फ कश्मीर ही नहीं पूरे देश को दहला दिया है। आतंकी नाम और धर्म जानकर गोली मार रहे थे।
आतंकी हमले में IB ऑफिसर की हत्या
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक ऑफिसर की भी हत्या की गई है। IB ऑफिसर का नाम मनीष रंजन है। मनीष रंजन छुट्टी पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने आए थे। जहां पहलगाम में आतंकियों ने मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि, IB ऑफिसर मनीष रंजन से भी आतंकियों ने धर्म पूछा और हिंदू जानकर पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली मार दी। मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और इस समय हैदराबाद आईबी यूनिट में पोस्टेड थे।

पहलगाम में नरसंहार हुआ है
कश्मीर के पहलगाम में यह आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेला है। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मनाते लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।
सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौटे पीएम मोदी
जिस वक्त पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, उस दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब में थे। वह मंगलवार सुबह ही सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। इस बीच शाम को आतंकी हमले के बारे में जैसे ही पीएम मोदी को जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन गृह मंत्री अमित शाह को फोन लगाया और हमले को लेकर बातचीत की। पीएम ने उसी समय गृह मंत्री अमित शाह से सभी जरूरी कदम उठाने को कह दिया था और उन्हें कश्मीर जाने का आदेश दिया था। वहीं खुद पीएम मोदी ने रात होते-होते सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौटने का फैसला किया।
फिलहाल, बुधवार सुबह पीएम मोदी दिल्ली पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर उतरते ही हमले को लेकर ब्रीफिंग ली। उन्होंने हवाई अड्डे पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री जयशंकर के साथ एक छोटी बैठक की। जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अगली कार्रवाई पर चर्चा की गई। वहीं इसके अलावा पीएम मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक भी बुला ली है। शाम 6 बजे CCS बैठक की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा है कि, हमले के पीछे लोगों को छोड़ेंगे नहीं।
