जम्मू-कश्मीर में बहुत बड़ा आतंकी हमला; आतंकियों ने पर्यटकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, टार्गेट बनाकर किया अटैक, सेना-CRPF ने मोर्चा संभाला

Jammu-Kashmir Terror Attack on Tourists in Pahalgam Video News
Terror Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर में बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस आतंकवादी हमले में 10 के करीब पर्यटकों के घायल होने की खबर है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं कुछ लोगों की जान जाने की भी खबर है। हालांकि हमले को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, इस हमले के बाद कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है।
वहीं इस हमले के तत्काल बाद एक्शन में आते हुए इलाके में भारतीय सेना ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सेना के साथ-साथ CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीमें भी इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन को अंजाम दे रहीं हैं। वहीं सभी घायल पर्यटकों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं हमले के वक्त जो पर्यटक मौजूद रहे और आतंकियों की गोलियों से बचे। वह भयानक दहशत में हैं। सुरक्षाबल के लोग उन्हें मदद दे रहे हैं और उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, पहलगाम के बैसरन इलाके में आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। यहां कई पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्हें यह नहीं पता था कि अचानक उनपर इस तरह आतंकी हमला हो जाएगा। आतंकियों ने पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया। जानकारी मिल रही है कि, आतंकी पर्यटकों का नाम और धर्म पूछकर गोली मार रहे थे। फिलहाल, इस हमले में जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
जम्मू-कश्मीर CM ने कहा- मैं स्तब्ध हूं
हमले पर जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने बयान जारी किया है। सीएम ने कहा, ''मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ, हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए जितने शब्द पर्याप्त हैं, उतने कम हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। मैंने अपनी सहकर्मी से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जाऊँगा।''
ये कायराना हमला है- बीजेपी नेता रविंदर रैना
जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, "पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला किया है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्ध सैनिक बलों के जांबाज वीरों का सामना नहीं कर सकते। इन कायर आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। कुछ पर्यटकों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया है। सारे क्षेत्र की घेराबंदी सेना और पुलिस ने कर दी है। जो आतंकवादी इस हमले के गुनहगार हैं जो-जो इनके मददगार हैं उनको सजा दी जाएगी।''
यह निंदनीय है- जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "यह निंदनीय है, खासकर पर्यटकों पर हमला होना बहुत निंदनीय है। एक तरफ भाजपा कहती है कि माहौल बिल्कुल ठीक है, हमने आतंकवादियों को भी खत्म कर दिया है, सब कुछ ठीक है। मुझे लगता है कि इसे अहंकार का मुद्दा बनाने के बजाय भाजपा को खामियां बतानी चाहिए... अगर भाजपा दावा करती है कि सब कुछ ठीक है तो उन्हें हकीकत पर बात करनी चाहिए, अगर स्थिति ठीक है तो यह सब क्यों हो रहा है? भाजपा और भारत सरकार को देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है... हम इस घटना की निंदा करते हैं।''