'तू है क्या चीज, तू बाहर मिल...'; महिला जज को कोर्ट में वकील और दोषी की धमकी, यह तक कहा- देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है

Lawyer Threaten Woman Judge in Delhi Court Says Tu hai kya cheej bahar mil

Lawyer Threaten Woman Judge in Delhi Court Says Tu hai kya cheej bahar mil

Lawyer Threaten Woman Judge: दिल्ली से बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां तो दादागीरी की हद ही पार हो गई। दरअसल, दिल्ली की एक कोर्ट में जज को ही धमकी दे दी गई। जज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जज को धमकाते हुए कहा गया कि, 'तू है क्या चीज, तू बाहर मिल देखते हैं।' बता दें कि, कोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। जिसमें महिला जज ने जब दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया तो दोषी और उसके वकील ने खुलेआम कोर्ट में जज को धमकी दे डाली।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट में चेक बाउंस होने का मामला पहुंचा था। इस पर महिला जज ने सुनवाई की। जहां मामले में सुनवाई करते हुए जज ने आरोपी व्यक्ति को दोषी करार दे दिया। बस जज के इस फैसले से दोषी और उसके वकील में नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने फैसला सुनाने वाली महिला जज को कोर्टरूम में ही धमकाना शुरू कर दिया और गलत बातें कहीं। जज को धमकाते हुए कहा गया- "तू है क्या चीज? तू बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है?"

हम यहां कोर्ट और महिला जज का नाम नहीं दे रहे हैं। लेकिन यह मामला बेहद ही गंभीर है। अगर एक जज को ही इस तरह से धमकाया जा रहा है तो न्याय की आस में रहने वाले आम लोगों की क्या हैसियत है? इससे पहले उत्तर प्रदेश की एक महिला जज के उत्पीड़न का मामला सामने आया था। जिसने सभी को हैरान कर दिया था. महिला जज ने सार्वजनिक रूप से बताया था कि, उसका किस तरह से शोषण किया जा रहा है।