भारत मंडपम में पिता-पुत्री की जोड़ी को मिला ज्योतिषीय सम्मान

Astrological Honor at Bharat Mandapam

Astrological Honor at Bharat Mandapam

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025: Astrological Honor at Bharat Mandapam: भारत मंडपम में आयोजित एक खास समारोह में देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रेम कुमार शर्मा और उनकी बेटी, जानी-मानी न्यूमेरोलॉजिस्ट व ज्योतिषी मनीषा कौशिक को उनके बेहतरीन योगदान के लिए एशियावन संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

तीन बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा चुके डॉ. शर्मा को “एशियाज़ ग्रेटेस्ट लीडर 2024-25” का खिताब मिला, जबकि मनीषा कौशिक को “इंडियाज़ ग्रेटेस्ट लीडर 2024-25” के सम्मान से नवाज़ा गया।

यह सम्मान सिर्फ उनके कार्यों की सराहना नहीं, बल्कि हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “Rahu and Ketu: In Predictive Astrology” के प्रति मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को भी मान्यता देता है। यह किताब, जिसे 2024 में प्रभात पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित किया गया था, राहु-केतु को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करती है। वर्षों के अनुभव और शोध के आधार पर लिखी गई यह पुस्तक छात्रों और ज्योतिष में रुचि रखने वालों के लिए एक अनमोल स्रोत बन चुकी है।

समारोह में पिता-पुत्री की जोड़ी ने काले वस्त्र पहनकर शनि की सकारात्मक ऊर्जा को सम्मानित किया। इस पर मनीषा कौशिक ने कहा, "शनि सिर्फ डरने का नहीं, कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक है। आज का यह सम्मान भी उसी कृपा का परिणाम है।"

डॉ. शर्मा ने कहा, "यह पुरस्कार केवल हमारा नहीं, बल्कि हमारे कार्यों पर लोगों के विश्वास का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य ज्योतिष को भय नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का माध्यम बनाना है।"

यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत सफर की उपलब्धि है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आज के दौर में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ पेश किया गया ज्योतिष समाज को दिशा देने की ताकत रखता है।