60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला

BJP leader Dilip Ghosh Marriage At Age 60 With Bride Rinku Majumdar
BJP Dilip Ghosh Marriage: बीजेपी के सीनियर लीडर और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब 60 साल की उम्र में वह दूल्हा बनेंगे और अपनी दुल्हन संग 7 फेरे लेंगे। दिलीप घोष को बीजेपी पार्टी में ही अपनी दुल्हनिया मिल गई है। दिलीप घोष की दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार है. रिंकू मजूमदार भी बीजेपी की एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वह बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा समेत अन्य जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी कोलकाता के न्यू टाउन स्थित दिलीप घोष के आवास पर ही पारिवारिक और बेहद निजी समारोह में पूरी होगी। राजनीति की पिच पर लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद अब दिलीप घोष अपने निजी जीवन में एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। दिलीप घोष की यह पहली शादी है। यानि अब तक वह कुवांरे ही रहे। उन्होंने शादी नहीं की। बताया जाता है कि, अब 60 साल की उम्र में इस शादी के लिए भी दिलीप घोष तैयार नहीं थे लेकिन अपनी मां की इच्छा और आग्रह के चलते वह शादी करने को सहमत हो गए।
रिंकू मजूमदार ने दिया था शादी का ऑफर
बताया जाता है कि, लोकसभा चुनाव 2024 हारने के बाद रिंकू मजूमदार ने ही दिलीप घोष को शादी का ऑफर दिया था। लेकिन उस वक्त दिलीप घोष ने उन्हें मना कर दिया था। वहीं हाल ही में जब दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार को साथ-साथ कोलकाता में IPL मैच देखते हुए देखा गया तो वहीं से दोनों की शादी की अटकलें और तेज हो गईं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू मजूमदार तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है।
बता दें कि, दिलीप घोष 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS से जुड़े थे और इसके बाद वह 2014 में बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाने लगे। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मिदनापुर सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर से हार गए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिलीप घोष अब भी संगठन में सक्रिय भूमिका में रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।