दिल्ली में AAP नेता पर CBI की रेड; दुर्गेश पाठक के घर पर छानबीन, यह है पूरा मामला, आप ने बीजेपी पर धमकाने का आरोप लगाया

Delhi AAP Leader Durgesh Pathak CBI Raid News Latest
Durgesh Pathak CBI Raid: दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेता और गुजरात सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक पर सीबीआई ने रेड की है। वीरवार सुबह सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पाठक के घर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों की मौके पर मुस्तैदी रही। सीबीआई की टीम दुर्गेश पाठक के घर से कुछ दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई है।
बताया जाता है कि, छापेमारी की यह कार्रवाई अवैध विदेशी फंडिंग के मामले में की गई है। AAP और उसके कुछ पदाधिकारियों पर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) का कथित तौर पर उल्लंघन करने का है। वहीं घर पर CBI Raid के बाद गुजरात सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को साजिश बताया और कहा कि बीजेपी के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। लेकिन मैं न डरूंगा, न झुकूंगा।।
घर पर CBI Raid के बाद महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता l LIVEhttps://t.co/NqG7QYZdcf
मनीष सिसोदिया ने कहा- बीजेपी में डर
इधर, सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा कि, ''गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साज़िश है। BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज, CBI की दस्तक में साफ़ सुनाई दे रही है।''
संजय सिंह ने कहा- धमकाने के लिए CBI भेज दी
वहीं संजय सिंह ने कहा कि, ''BJP का गंदा खेल फिर शुरू हो गया है। गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI का पहुँची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नहीं है। गुजरात में BJP की हालत पतली है जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए CBI भेज दी।''
संदीप पाठक ने कहा- बीजेपी घबरा गई है
वहीं आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि, ''आज सुबह आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी गुजरात चुनाव 2027 के लिए उन्हें सह-प्रभारी नामित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद एक जोरदार संदेश देती है कि भाजपा स्पष्ट रूप से गुजरात में AAP को एक बढ़ते खतरे के रूप में देखती है और इसके बढ़ते प्रभाव से घबरा गई है।''