राहुल गांधी बोले- जो सीनियर नेता बने घूम रहे, वो बूथ नहीं जिता पाते; कहा- अब जो कैपिबल होगा, संगठन में केवल उसे ही पावर मिलेगी

Rahul Gandhi Targeted Congress Senior Leaders Addressing Modasa Gujarat
Rahul Gandhi in Gujarat: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं को लेकर काफी मुखर हो रखे हैं। जहां एक बार फिर राहुल ने कांग्रेस के नेताओं को आईना दिखाया है। राहुल गांधी आज गुजरात के मोडासा दौरे पर थे। यहां उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
राहुल बोले- जो सीनियर नेता बने घूम रहे, वो बूथ नहीं जिता पाते
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, जब किसी चुनाव में सीनियर नेता जाते हैं तो जादू से हर जिले में 2-3 दिन के लिए लोग भी आ जाते हैं। इसके बाद जब सीनियर नेता चले जाते हैं तो वो लोग गायब हो जाते हैं। राहुल ने कहा कि, सच तो ये है कि, इन सीनियर नेताओं के पास कोई भी पकड़ नहीं होती है। ये सीनियर नेता तो बने घूम रहे हैं लेकिन बूथ नहीं जिता पाते। इसलिए कांग्रेस में अब उन लोगों को ही आगे किया जाएगा, जिनकी पकड़ बूथ से है और जो लोकल हैं। साथ में वो जनता के मुद्दों को उठाते हैं।
अब जो कैपिबल होगा, संगठन में केवल उसे ही पावर मिलेगी
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, अब हम डिस्ट्रिक्ट में लीडरशिप लाने जा रहे हैं। जो भी सच में डिस्ट्रिक्ट की लीडर होगा और डिस्ट्रिक्ट को बेहतर कर पाएगा। जो संगठन के डेवलपमेंट पर काम करेगा। उसे ही डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट बनाया जाएगा और उसे पावर मिलेगी। राहुल ने कहा कि, अभी हमने कुछ भी पैमाना नहीं रखा हुआ है कि कौन कितना काम कर रहा और किसकी कितनी पकड़ है। किसका बूथा जीतता है और किसका हारता है। लेकिन अब हम ये सब डेटा निकालेंगे और हम प्रोडक्टिव कंपीटशन शुरू कर देंगे।
राहुल ने कहा कि, मैं उदाहरण देकर समझाता हूं, मान लीजिए कि हम गुजरात में चुनाव जीते तो जो जिला चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन करेगा, वहां का नेता मंत्री बनेगा। अगर मान लीजिये कि किसी जिले में 6 सीटें हैं और हम वहां 1 ही सीट ही जीते और वहां पर गुजरात का सबसे बड़ा नेता उस जिले को चला रहा है तो उसको चांस नहीं मिलेगा। इसलिए नेता इधर-उधर की बड़ी-बड़ी बातें न करें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं और हमें ये बता दें कि, आप डिस्ट्रिक्ट को खड़ा कर सकते हो और संगठन को वहां डेवलप कर सकते हो।
वहीं राहुल ने कहा कि, जो ब्लॉक के नेता लिए घूमते रहते हैं, उनसे भी हम पूछेंगे कि क्या आप ब्लॉक को खड़ा कर पा रहे हो या नहीं। इसके अलावा जो अपने आप को बहुत बड़ा नेता कहते हैं, गाड़ी से घूमते हैं उनसे ये पूछा जाएगा कि बताओ आपका बूथ नंबर क्या है? उस बूथ में कितने वोट मिले। राहुल गांधी ने कहा कि, हम सीधे-सीधे कहना चाहते हैं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जो काम कर रहा है, हम उसे पावर देना चाहते हैं ताकि वो निर्णय ले सके। और जो समय पास कर रहा है, उससे हम कहेंगे आप बैठ जाओ। आप निर्णय नहीं लोगे।
जो काम नहीं करेगा, उसके लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि, अब हम उन लोगों ही चांस दे रहे हैं जिनमें लीडरशिप पोटेंशियल है। हम उनसे कहेंगे कि आप चलाओ। लेकिन हम उन्हें भी नापेंगे। ये नहीं होगा कि आप डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट बन गए तो 5 साल के लिए आपसे कोई सवाल नहीं पूछ रहा। हम पता लगाएंगे कि क्या डिस्ट्रिक्ट की मीटिंग हो रही है। अगर कोई डिस्ट्रिक्ट मीटिंग में नहीं आता है तो वह कांग्रेस पार्टी का चुनाव नहीं लड़ सकता। हमें पता चलेगा कि ये लोग आए थे और ये नहीं थे। जब आप आ ही नही रहे हो और संगठन से कोई लेना-देना ही नहीं है तो क्या करोगे MP-MLA बनके।
राहुल गांधी ने कहा कि, सीधी सी बात है- जो व्यक्ति काम करेगा, उसके लिए दरवाजे खुलेंगे। जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, उसके लिए दरवाजे धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे। फिलहाल, राहुल गांधी का बयान कई नेताओं के लिए एक बड़ा इशारा है। वो भी समझ ही गए होंगे। वहीं राहुल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि, अगर हमें RSS-BJP को हराना है तो उसका रास्ता गुजरात से निकलेगा। हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा गुजरात से निकली थी। लेकिन काफी साल से गुजरात में कांग्रेस पार्टी का मनोबल गिरा हुआ है, लेकिन पार्टी को मजबूती देना और उसका मनोबल बढ़ाना मुश्किल काम नहीं है। हम ये काम पूरा करके ही रहेंगे।