10 साल की बच्ची का रेप कर गला काटा; महाराष्ट्र में रोंगटे खड़े करने वाली हैवानियत, दरिंदे ने हत्या कर शव छठी मंजिल से नीचे फेंका

Maharashtra 10 Years Girl Rape Murder Case Crime News Latest
Maharashtra Girl Rape Case: आज समाज को क्या हो गया है। इंसान की इंसानियत ही मर चुकी है. हवस की आग में हैवानियत का नंगा नाच किया जा रहा है। कितनी शर्म की बात है कि, दरिंदे छोटी मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 10 साल की एक मासूम बच्ची के साथ रोंगटे खड़े करने वाली हैवानियत हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे में बच्ची का न सिर्फ जबरन रेप किया गया बल्कि रेप के बाद गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद बच्ची को छठी मंजिल से नीचे फेंका
बताया जाता है कि, दरिंदा आरोपी बच्ची को बहाने से अपने साथ ले गया था। जिसके बाद उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दरिंदगी की। ताकि वह चिल्ला न पाये. वहीं बच्ची को किसी को कुछ बता न पाये इसलिए रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। यह सब करने के बाद दरिंदा यहीं नहीं रुका। हत्या के बाद उसने बच्ची को इमारत की छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस काम को उसने इसलिए अंजाम दिया कि ताकि किसी को कुछ भी पता न चल सके और मामला कुछ और लगे।
पकड़ा गया दरिंदा आरोपी
हालांकि, इस दरिंदगी के बाद आरोपी बच नहीं पाया। उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी आसिफ मंसूरी को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची को इमारत की छठी मंजिल से नीचे फेंका तो शुरू में यह मामला बच्ची के इमारत से गिरने का लगा और इसे हादसा माना गया। लेकिन बाद में जब बच्ची को उठाया गया तो हकीकत कुछ और सामने आई। जिसके बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं बच्ची के पोस्टमार्टम में यह साफ हो गया कि, बच्ची के साथ रेप किया गया है और इसके बाद उसकी हत्या की गई। उसका गला रेता गया।
इधर, जब इस मामले में छानबीन की गई तो पता चला कि बच्ची आखिरी बार आरोपी आसिफ मंसूरी के साथ देखी गई थी। वह उसे खेलते समय अपने साथ ले जाते हुए दिखा। वहीं कुछ बच्चों ने भी आरोपी के साथ जाने की बात कही. इसके बाद आरोपी को धर दबोचा गया। फिलहाल, रेप के बाद बच्ची की हत्या से इलाके में बहुत तनाव का माहौल है। लोग आक्रोशित हो रखे हैं और थाने का घेराव कर दरिंदे के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहाना है कि, या तो दरिंदे को उन्हें सौंप दिया जाए या फिर उसे तत्काल फांसी दी जाये।