'PM मोदी मनुष्य नहीं...'; कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के लिए अब ये क्या कह दिया? बीजेपी सांसद का बयान दौड़ा-दौड़ा घूम रहा, पढ़ें

 Kangana Ranaut Says PM Modi Not A Human But An Avatar Video News

Kangana Ranaut Says PM Modi Not A Human But An Avatar Video News

Kangana Ranaut on PM Modi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी (हिमाचल) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में रहती हैं। उनके बयान उनकी चर्चा बढ़ाए रखते हैं। अब कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक गज़ब बयान दे डाला है। कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी को मनुष्य नहीं अवतार बताया है।

PM मोदी मनुष्य नहीं, अवतार हैं

कंगना रनौत एक सभा को संबोधित कर रहीं थीं। इस बीच मंच से कंगना रनौत ने कहा, ''पीएम मोदी कोई साधारण मानव नहीं हैं, वो अवतार हैं। पीएम मोदी जब 2014 में देश की सत्ता में आए तो उसके बाद से राजनीति में बदलाव आया। कंगना ने कहा कि, 2014 से पहले हम राजनीति को दुर्भाग्य समझते थे और शर्मिंदगी की बात है कि हम वोट भी देने नहीं जाते थे।

वहीं कंगना ने कहा कि, ''युवाओं में नेताओं को लेकर नफरत सी हो गई थी। लगता है कि, क्या कर दें इनको। 2014 से पहले देश को सब खा रहे थे। मगर आज का समय है कि, अब हम खुद राजनीति में आ गए हैं और अब हमारे पास पीएम मोदी के रूप में अच्छे नेता हैं। मोदी आए तो देश का विकास शुरू हुआ।'' कंगना के पीएम मोदी पर इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ा-दौड़ घूम रहा है।

यह पढ़ें

PM मोदी का बयान- मैं कोई देवता नहीं, मैं भी मनुष्य हूं; पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में ऐसा क्यों कहा? वह अपने पहले टर्म में क्या समझ रहे थे

यह भी पढ़ें

''राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी''; हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बढ़ा घमासान तो BJP सांसद कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, और पढ़ें

यह भी पढ़ें-

''मुझसे मिलना है तो अपना आधार कार्ड साथ लाएं''; BJP सांसद कंगना रनौत ने मंडी के लोगों से कहा- काम भी लेटर में लिखा होना चाहिए