"कृष्णगिरी वाली कैसा जादू किया, कैसे बतलाऊं मैया क्या क्या दिया.."

What kind of Magic did Krishnagiri Do

What kind of Magic did Krishnagiri Do

आशीर्वाद कभी पार्सल से प्राप्त नहीं किया जा सकता, इसके लिए सेवा भक्ति आवश्यक : जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज 

दीप पूजा स्तुति आज, व्यापारी वर्ग के बेड़ापार कार्यक्रम कल 

हल्द्वानी। What kind of Magic did Krishnagiri Do: परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि साधक शुद्ध औऱ निःस्वार्थ है तो संसार का कोई देवता उनसे ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि पात्र अच्छा हो तो पदार्थ भी अच्छा ही रहेगा। आत्मा को सर्वशक्तिमान बताते हुए मनुष्य को प्राणी मात्र के कल्याण के लिए कार्य करने और सदैव प्रसन्न रहने की सीख भी उन्होंने दी। पूज्यपाद जगद्गुरु के पावन सानिध्य में यहां एमबी पीजी कॉलेज ग्राउंड में पहली बार श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव का आयोजन भव्यता से सुचारू रूप से चल रहा है। कथा के दौरान महिषासुर दैत्य एवं महिषासुर मर्दीनी देवी के प्रसंग का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति की पूजा का पर्व है। उन्होंने भगवती की अनन्य कृपा से कोई भी गुरु बने हो, उनकी महिमा का अर्थात् गुरुतत्व का सही अर्थ समझाया। साथ ही इस दौरान संगीतमय भजनों में कृष्णागिरी वाली कैसा जादू किया कैसे बतलाऊं मैया क्या-क्या दिया, ए मैया आ तुझे दिल ने पुकारा, नाम अंबेरानी का दुखड़े मिटाने वाला है, मां कहने से मिलता आराम जगत में मां का प्यारा नाम, म्हारी पद्मावती मैया थाने घणी रे घणी खम्मा, मेरी विनती करो स्वीकार शरण में ले लेना.. की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को झूमने व तालियां बजाने, जयकारे गुंजायमान करने पर मजबूर किया। इस दौरान अपने प्रेरणादाई संदेश में शक्ति पीठाधीश्वर ने कहा कि व्यक्ति को कोई काम न क्षमता से अधिक और ना ही क्षमता से कम करना चाहिए। आशावादी बनकर धर्म का सहारा रखने की प्रेरणा देते हुए वसंत विजयानंद गिरी जी ने कहा कि धर्म का पुण्य बढ़ाना वर्तमान समय में बहुत जरूरी है, साधना करनी है तो धर्म की करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा का फल मिलता है वह चाहे माता-पिता अथवा गुरु भगवंतों की हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया में हर चीज पार्सल से कुरियर के माध्यम से कहां से कहां तक जा सकती है मगर आशीर्वाद कभी पार्सल से नहीं प्राप्त किया जा सकता, इसके लिए सेवा भक्ति आवश्यक है।

श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम तमिलनाडु के हल्द्वानी उत्तराखंड चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने बताया कि वीरवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक रणजीत रावत तथा लाल कुआ बीजेपी विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज का वंदनीय शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। उनके साथ कलम नेगी, कुबेर कडाकोटी, वीरेंद्र लटवाल, वीरेन्द्र तिवारी, सुमित तिवारी आदि भी रहे। रावत व डॉ बिष्ट ने जगद्गुरु का सत्कार किया। वहीं इस दौरान आयोजन प्रमुख हेमंत पांडे ने अतिथिवृंद का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: से जप पूजा आराधना साधना के क्रम से शुरू हो रहे महोत्सव में शाम को काशी के विद्वान पंडितों के माध्यम से सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा एवं आस्था पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं में हेमंत पांडे के साथ प्रमोद पांडे, पंकज पांडे, नरेश साजवानी, विजय चौधरी, डॉ मंजू चौधरी, महेश खुल्बे, रमेश कांडपाल, संदीप बिनवाल, हेमा पांडे, स्वाति पांडे, यतिन पांडे, भुवन जोशी, धर्मेंद्र पाण्डे, छितिज पाण्डे, करन चौधरी आदि ने सहयोग किया।

दीप ज्योति नमोस्तुते आज, व्यापारी वर्ग के बेड़ा पार कार्यक्रम पर संबोधन कल 

जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज की पावन निश्रा में शुक्रवार को यहां पांडाल में शुक्रवार को दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि दीप ज्योति प्राण युक्त होती है, देवी ज्योति रूप है ऐसे में दीप पूजा स्तुति के साथ दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम दिवस विशेष शुक्रवार को होगा। वहीं शनिवार को "कैसे करें व्यापार, जिससे हो सके बेड़ा पार.." विषयक कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे से व्यापारी वर्ग के लिए अलौकिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस दौरान पांच बजे से सभी के लिए भोजन प्रसाद भी उपलब्ध रहेगा।