दिल्ली के कनॉट प्लेस का मामला: आर्डर किया वेजीटेरियन पिज्जा, खिला दिया चिकन वाला

Case of Delhi's Connaught Place

Case of Delhi's Connaught Place

बिग चिल रेस्टोरेंट ने किया युवाओं का धर्म भ्रष्ट

नई दिल्ली,1 अप्रैल: Case of Delhi's Connaught Place: उपभोक्तावादी दौर के दौरान आम लोगों की आस्थाओं के साथ किस तरह खिलवाड़ हो रहा है, इसका ताजातरीन उदाहरण उस वक्त सामने आया जब नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक बड़ी रेस्टोरेंट चेन ने अपने रेस्टोरेंट में पहुंचे युवाओं को वेजीटेरियन की बजाये चिकन पिज्जा परोस दिया गया। रेस्टोरेंट ने युवाओं का बरसों से चला आ रहा वेजीटेरियन धर्म भ्रष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार जैन समाज के कुछ युवा 24 मार्च को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस की मशहूर मार्केट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बड़ी रेस्टोरेंट चेन बिग चिल में वेजीटेरियन पिज्जा आर्डर किया। वेटर ने युवाओं के टेबल पर पिज्जा परोस भी दिया। जैसे ही युवाओं ने पिज्जा खाना शुरू किया, उन्हें इसका टेस्ट  थोड़ा अजीब लगा जिससे इन्हें कुछ शक हुआ। इन्होंने वेटर को टेबल पर बुलाकर पूछा कि यह कौन सा पिज्जा परोसा है? वेटर ने जवाब दिया कि वेजीटेरियन पिज्जा। रेस्टोरेंट की किचन से पिज्जा लाने वाले वेटर की बात पर विश्वास कर उन्होंने दोबारा पिज्जा खाना शुरू कर दिया और लगभग पूरा पिज्जा खा भी लिया। स्वाद और पिज्जा  की महक से एक मर्तबा फिर इन्हें शक हुआ तो इन्होंने दोबारा दूसरे वेटर व मैनेजर को टेबल पर बुलाया। इन्होंने किचन से आर्डर चैक किया तो पता चला कि गलती से युवाओं को बिग चिल  रेस्टोरेंट में वेजीटेरियन की बजाये चिकन पिज्जा परोस दिया गया था। तब तक इसके कुछ अंश  ही टेबल  पर बाकि थे। आननफानन में रेस्टोरेंट स्टाफ ने टेबल से बचा हुआ पिज्जा उठवा लिया और स्टाफ गलती मानने लगा और दूसरा पिज्जा देने की बात कहने लगा। ये सारी चीजें सीसीटीवी रिकार्ड में मौजूद हैं। यानि बिग चिल्ल रेस्टोरेंट चेन ने कभी नॉन वेज न खाने वाले युवाओं को नॉन वेज खिला दिया।  इसके बाद युवाओं ने वहां मैनेजर व वेटर को खरी खोटी सुनाई और मौके पर 112 नंबर पर कॉल कर पीसीआर बुला ली। मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिमों के सामने मैनेजर व नॉन वेज पिज्जा परोसने वाले वेटर ने माफी भी मांगी। पीसीआर ने मामले की गंभीरता देखते हुए युवाओं को   कनॉट प्लेस थाने में मामला रिपोर्ट करने को कहा। युवाओं ने कनॉट प्लेस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना से युवाओं की मानसिक स्थिति को गहरी ठेस पहुंची जिससे वह घटना के बाद से अब तक उबर नहीं पाये हैं। यहां तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर अंजू पूनिया जिन्हें थाना एसएचओ ने मामले में तहकीकात करने को कहा है की दलील है कि इस मामले को लेकर डीडीआर दर्ज कर ली गई है। आगे एसएचओ     इंक्वायरी मार्क करेंगे तो जांच करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि रेस्टोरेंट स्टाफ गलती मान रहा है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त की जाएगी जिसे जांचने के बाद जो कानूनी कार्रवाई बनती है की जाएगी।

बिग चिल के जीएम ने काट दिया फोन

बिग चिल के जीएम आशीष (जैसा ट्रू कॉलर उनका नाम दर्शा रहा) को जब घटना को लेकर रेस्टोरेंट का पक्ष लेने के लिये फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि आप मेरे से क्यों बात करना चाहते हो? पूरा वाक्य सुनने के बाद उन्होंने तुरंत फोन बंद कर दिया। दोबारा फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।