स्वछंद जीवन व पृथ्वी, प्रकृति से छेड़छाड़ से आती है भूकंप सरीखी आपदाएं: जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज

Jagadguru Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj
श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा में जगद्गुरु की विकृतियों, व्यसनों से बचने तथा बच्चों को संस्कारी, सदाचारी बनाने की सीख
सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियों का क्रम जारी
हल्द्वानी। Jagadguru Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj: परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने यहां एमबीपीजी इंटर कॉलेज ग्राउंड में चतुर्दश दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में मंगलवार को तीसरे दिन नवरात्रि की नायिका देवी मां पद्मावतीजी की अनंत मंगलकारी, अनंत कल्याण करने वाली, अनंत महिमा का विस्तृत गुणगान किया। उन्होंने कहा व्यक्ति को कभी भी तुच्छ चीजों के लिए भक्ति नहीं, बल्कि स्वयं भगवती को ही प्राप्त करने के लिए भक्ति करनी चाहिए। ऐसी दिव्य पवित्र भक्ति से प्रसन्न हुई मां स्वयं जब किसी को मिल जाए तो उसके जीवन में किसी चीज की कमी कभी नहीं रह सकती। पूज्यपाद जगद्गुरु ने कहा कि इस धरा पर जन्मे प्रत्येक प्राणी के जीवन में समस्याएं आना तय है, मगर भगवती की कृपा से उनसे पार पाने वाला व्यक्ति कभी समस्याग्रस्त नहीं रह सकता। वे बोले कि जीवन में चिंता, डर, संकट, दुख आदि अज्ञानता से ही आते हैं, अज्ञानता मिटाने अथवा ज्ञान के प्रकाश के लिए सच्चे सद्गुरु की शरण होनी आवश्यक है। इस दौरान थाईलैंड, म्यांमार, बैंकॉक आदि देशों में आए भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा के लिए लोगों की स्वछंद जीवन शैली तथा प्रकृति, पृथ्वी से छेड़छाड़ को जिम्मेवार बताया। सर्वदा सुखी रहने के लिए प्रकृति से जीवन को जोड़कर रखने की प्रेरणादाई सीख देते हुए पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज ने यह भी कहा कि शक्ति, ज्ञान, समृद्धि तीनों सद्गुरु की निश्रा से मिलते हैं और जिसके पास यह तीनों हो वही पुण्यशाली कहलाता है। विकृतियों एवं व्यसनों से बचने तथा अपने बच्चों को संस्कारी, सदाचारी बनाने की सीख भी उन्होंने दी। साधना के शिखर पुरुष पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी ने जीवन में चमत्कारी परिवर्तन लाने वाली नित्य 5 से 10 मिनट तक की जाने वाली गणेश, कश्यप एवं उत्तर बोधी मुद्राएं भी उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को सिखाई। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम तमिलनाडु के हल्द्वानी उत्तराखंड चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने बताया कि मंगलवार को एमबी एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष बिंदेश अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल एवं कार्यालय अधिकारी कृष्णचंद्र नैनवाल ने बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज का वंदनीय शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजन प्रमुख हेमंत पांडे ने अतिथि सत्कार किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यवस्थाओं में हेमंत पांडे के साथ प्रमोद पांडे, पंकज पांडे, नरेश साजवानी, विजय चौधरी, महेश खुल्बे, रमेश कांडपाल, संदीप बिनवाल, हेमा पांडे, स्वाति पांडे, यतिन पांडे, भुवन जोशी आदि ने सहयोग किया। हेमंत पांडे ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: से जप पूजा आराधना साधना के क्रम से शुरू हो रहे महोत्सव में शाम को काशी के विद्वान पंडितों के माध्यम से सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा एवं आस्था पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है।
भव बंधन के रोग मिटाएगा सर्व सिद्धि प्रदायक यज्ञ विधान..
पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि यज्ञ वातावरण को शुद्ध एवं पवित्र करता है। वर्तमान दौर में चिकित्सा एवं विज्ञान ने भी इसे प्रमाणित किया है। व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पांच दोषों को शांत कर पवित्रता प्रदान करने वाला यज्ञ विधान संसार के समस्त सुख, आध्यात्मिक ज्ञान एवं मुक्ति के लिए मास्टर की कहलाता है। वे बोले, जो भी विधि विधान से यज्ञ हवन में भाग लेते हैं उनके जीवन के समस्त भव बंधन के रोग मिट जाते हैं।