IFS निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी; अभी PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर थीं, UP से ताल्लुक, यहां सब जानिए

IFS Nidhi Tewari Appointed as Private Secretary of Prime Minister Modi
PM Modi New PS Nidhi Tewari: भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। निधि 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं। निधि तिवारी की नियुक्ति को केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने मंजूरी दे दी है और इस संबंध में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। निधि तिवारी एक युवा अफसर हैं और उन्हें ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
अभी PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर थीं निधि
2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी अभी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने अब तक के करियर में विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में काम किया है। IFS निधि तिवारी को क्षमतावान अफसरों में गिना जाता है। प्रशासनिक कार्य क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए निधि तिवारी की पदोन्नति प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर की गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव (प्राइवेट सेक्रेटरी) बना दिया गया है।
यूपी की बेटी हैं IFS निधि तिवारी
जानकारी के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वह यूपी के वाराणसी की बेटी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर निधि तिवारी की नियुक्ति नवंबर 2022 में हुई थी। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव थीं। बता दें कि, केंद्र सरकार ने हाल ही में कई अधिकारियों के कामों में फेरबदल किया है। इसी सिलिसले में 2014 बैच के ही IAS पवन यादव को गृह मंत्री अमित शाह का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है।